
Emotional elephant lullaby video: कहते हैं कि प्यार और भावना की कोई भाषा नहीं होती. यह बात एक बार फिर सच साबित हुई एक वायरल वीडियो में, जिसमें एक हाथी अपनी देखभाल करने वाली महिला के सिर को अपनी सूंड से धीरे से लपेट लेता है, जैसे कोई बच्चा मां की गोद में सुकून पा रहा हो. यह दिल छू लेने वाला दृश्य 'सेव एलिफेंट फाउंडेशन' की संस्थापक लेक चैलेर्ट (Lek Chailert) ने इंस्टाग्राम पर साझा किया. वीडियो में वे एक हाथी के बगल में बैठकर उसे मीठी सी लोरी गाती नज़र आती हैं, जैसे ही उनके सुर हवाओं में घुलते हैं, हाथी अपनी सूंड से धीरे से उनके सिर को छूता है, न कोई डर, न कोई बंदिश...सिर्फ अपनापन.
जब हाथी ने लोरी पर यूं जताया प्यार (Lek Chailert viral video)
लेक ने वीडियो को बहुत ही सादगी से कैप्शन दिया, ullaby time...लेकिन यह सादगी ही वीडियो की सबसे बड़ी ताकत बन गई. अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और दुनिया भर से लोगों के इमोशनल रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, सिर्फ सच्चा प्यार ही ऐसा पल रच सकता है. वहीं दूसरे ने कमेंट किया, आंसू आ गए…जानवर वाकई गहराई से महसूस करते हैं.
यहां देखें वीडियो
'लोरी टाइम' में छलक पड़ा हाथी का प्यार (elephant caretaker bond)
किसी ने कहा, ये वीडियो देखने के बाद दिल भर आया…ये भरोसा झूठा नहीं हो सकता. एक और यूज़र ने तो दिल से लिखा, काश हर जानवर को ऐसा प्यार और सम्मान मिले. वीडियो की सबसे खास बात यह है कि इसमें कहीं कोई जंजीर नहीं, कोई जोर जबरदस्ती नहीं...बस शुद्ध प्रेम और विश्वास की भावना है. यह पल न सिर्फ हाथियों की संवेदनशीलता को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि जब इंसान और जानवर के बीच रिश्ते में क्रूरता नहीं, बल्कि करुणा होती है, तो नतीजा कितना सुंदर होता है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं