सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसको काफी शेयर किया जा रहा है. मृत व्यक्ति की अंतिम यात्रा आपने कई बार देखी होगी. लेकिन इस वीडियो में हाथियों का झुंड मरे हुए हाथी के बच्चे की अंतिम यात्रा निकाल रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अफसर परवीन कासवान ने ट्विटर पर कुछ दिन पहले ये वीडियो शेयर किया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का झुंड हाथी के बच्चे की डेड बॉडी लेकर जंगली इलाके में रोड से गुजर रहा है. वहीं कुछ लोग दूर खड़े हैं और देख रहे हैं.
पति और सास-ससुर ने बहू को चलती कार से बाहर फेंका, CCTV में कैद हुआ VIDEO
This will move you !! Funeral procession of the weeping elephants carrying dead body of the child elephant. The family just don't want to leave the baby. pic.twitter.com/KO4s4wCpl0
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) June 7, 2019
एक हाथ मरे हुए बच्चे को उठाकर सड़क पर लाता है और रख देता है. जिसके बाद दूसरी तरफ से कई हाथी आते हैं और खड़े हो जाते हैं. जिसके बाद हाथी शव को उठाता है और जंगल की तरफ निकल जाता है. उसके पीछे हाथियों का झुंड चलने लगता है. वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'ये आपको धक्का पहुंचा सकता है. रोते हुए हाथियों के झुंड ने मरे हुए हाथी के बच्चे की अंतिम यात्रा निकाली. परिवार बच्चे को छोड़ना नहीं चाहता है.'
दूसरे ट्वीट में परवीन कासवान ने जंगल में हाथी की अंतिम संस्कार की थ्योरी बताते हुए लिखा- कई लोग इस बारे में लिख चुके हैं. लेकिन मुझे यहां कुछ भी सबूत नहीं मिला है. कई केस में हाथी पानी के पास मरते हैं.
There are theories which talk about ancient elephant cemeteries in forest. Many people have written about it, including strecy. But I have not found any conclusive evidence. Though in most cases elephants prefer to die near water bodies. https://t.co/C2BoTsF6Q1
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) June 9, 2019
मरे हुए हाथी के बच्चे का अंतिम संस्कार कहां किया गया है इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा- 'यह दिल दहला देने वाला है. बहुत कुछ है जो मनुष्य जानवरों से सीख सकता है.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'इस तरह के फुटेज लोगों को यह याद दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है कि पशु साम्राज्य "वास्तव में उल्लेखनीय" कैसे हैं.'
विशेषज्ञों की मानें तो हाथियों के झुंड का नेतृत्व हथनी करती है, जिसे 'कुलमाता' कहा जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं