मिस्र के प्रीमियर लीग (Egyptian Premier League) में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. गोलकीपर ने 5 सेकंड के अंदर दो बार गोल बचाए. वहां मौजूद लोग और खिलाड़ी देखते रह गए. गोलकीपर की फुर्ती की खूब तारीफ हो रही है. पिरेमिड्स (Pyramids) के खिलाफ ईएनपीपीआई के गोलकीपर महमूद गदी (Mahmoud Gadi) रिंग से बाहर निकले और सिर से बॉल को दूर पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें: 'हाउडी मोदी' के बाद शशि थरूर ने शेयर की पुरानी तस्वीर, इंदिरा गांधी को लिखा 'इंडिया' गांधी, हुए ट्रोल
उतने में दूर से एक खिलाड़ी ने बॉल को गोल पोस्ट की तरफ मारा. उस वक्त गोलकीपर काफी दूर था. वो भागते हुए गोल पोस्ट की तरफ पहुंचे और सिर से बॉल को बाहर कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग महमूद की खूब तारीफ कर रहे हैं. फुटबॉल लीग में गोलकीपर का ऐसा कारनामा पहली बार देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और ट्रंप के साथ सेल्फी लेकर इटरनेट सनसनी बना ये लड़का, बीजेपी नेता बोले- 'ये फोटो...'
देखें VIDEO:
A goalkeeper. Defender. Sweeper. This maverick truly exemplify the last line of defence in #Egypt. pic.twitter.com/sxi7HU6Ib8
— Oluwashina Okeleji (@oluwashina) September 22, 2019
22 वर्षीय महमूद गदी (Mahmoud Gadi) ने जिस तरह कलाबाजी कर दो गोल बचाए, वो वाकई में काबिले तारीफ है. एक यूजर ने लिखा, “बहुत शानदार तरह से बचाया.' वहीं एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, “जब गोलकीपर फील्ड में सबसे तेज खिलाड़ी हो. “
ये भी पढ़ें: TikTok को टक्कर देने के लिए भारत में आ रहा है Firework, बना सकेंगे 30 सेकंड का वीडियो
महमूद गदी के इस गोल बचाने को अब तक का सबसे शानदार डबल गोल सेव (The Greatest Double Save Ever) बताया जा रहा है. महमूद गदी की मार्केट वैल्यू 48 हजार यूरो (करीब 37 लाख रुपये) है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं