दुबई में एक भारतीय दुकानदार ने एक लॉटरी टिकट में दो लाख दिरहम (54,452 डॉलर) जीत लिए हैं. यह व्यक्ति पिछले 10 साल से रेफल (लॉटरी) टिकट खरीद रहा था. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीजित ने दुबई शॉपिंग फेस्टिवल (डीएसएफ) के 25वें संस्करण के तौर पर इनफिनिटी मेगा रेफल में इनफिनिटी क्यूएक्स50 कार के साथ-साथ दो लाख दिरहम (54,452 डॉलर) का नकद इनाम जीता.
इस जीत के बाद श्रीजित ने कहा, "मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ. एक दिन जीतने की उम्मीद के साथ मैं पिछले 10 साल से प्रत्येक साल एक रेफल टिकट खरीदता रहा हूं. मेरे लिए इस जीत के बहुत मायने हैं और अब मुझे विश्वास हो गया है कि सपने पूरे होते हैं."
लड़की को Kiss करते कैमरे में पकड़ा गया लड़का, फिर बनाने लगा ऐसी शक्ल, देखें Video
उन्होंने कहा, "मेरे दो बेटे हैं और मेरी पत्नी गर्भवती है और इस धन से मेरे बेटों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित हो गया है." इनफिनिटी मेगा रेफल हर साल उत्सव के दिन डीएसएफ के विजिटरों को एक इनफिनिटी क्यूएक्स50 कार और दो लाख दिरहम का इनाम देता है.
शिकार के लिए बाघ ने लगाई दौड़ तो खड़ा हो गया भालू फिर हुआ कुछ ऐसा... देखें लड़ाई का पूरा Video
इसके अलावा उत्सव के अंत में डीएसएफ का एक भाग्यशाली विजेता 10 लाख दिरहम का पुरस्कार जीत सकता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं