नशे में जब कोई इंसान होता है तो वो अपने होश में नहीं होता है. ऐसे में न चाहते हुए वो कई ऐसी गलतियां कर बैठता है, जो उसे बाद में पता चलता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की ने अपनी कहानी बताई है. दरअसल, उसने बताया कि नशे की हालत में उसने बिरयानी ऑर्ड कर दी. उससे बस गलती इतनी हो गई है कि मुंबई की जगह उसने बेंगलुरु से ऑर्डर कर दिया.
नशे में धुत मुंबई की लड़की को जब अहसास हुआ कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है, मगर वो इस बात से हैरान हो गई कि उसका ऑर्डर स्वीकार कर लिया गया है. उसने गलती से बेंगलुरु के मेघना फूड्स रेस्टोरेंट से बिरयानी का ऑर्डर दिया, जिसकी कीमत 2500 रुपये थी. उसने इसकी जानकारी ट्विटर पर शेयर की. हालांकि, अब वो पोस्ट दिख नहीं रही है.
पोस्ट को 21 जनवरी, (शनिवार) को डाला गया था और इसे पहले ही 487.7 हजार बार देखा जा चुका है और इसे जोमैटो सहित कमेंट की झड़ी लग गई है. ज़ोमैटो ने कमेंट किया की, "सुबी, आपके दरवाजे पर ऑर्डर आने के बाद आपको खुशी होगी. हमें एक्सपीरिएंस के बारे में बताएं."
पोस्ट से अन्य यूजर्स काफी खुश हुए. उनमें से कुछ ने पूछा कि ज़ोमैटो ने ऑर्डर कैसे स्वीकार किया और फूड डिलीवरी ऐप ने इसे 'ज़ोमैटो लीजेंड्स' - एक इंटरसिटी डिलीवरी सेवा शुरू करने के अवसर के रूप में लिया.
बाद में, जब @सुबी ने उसका ऑर्डर प्राप्त किया, तो उसने अपने फूड की तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें बिरयानी, सालन, रायता और चिप्स थे. उसने मजाक में लिखा, "अब तक का सबसे अच्छा फैसला @जोमैटो, मेरी सैलेरी कहां है?"
यहां पोस्ट हैः
क्या आपने इंडिया में फूड डिलीवरी ऐप्स द्वारा पेश की जा रही लेटेस्ट इंटरसिटी फूड डिलीवरी सर्विस को ट्राई किया है? आपका एक्सपीरिएंस कैसा रहा? नीचे कमेंट में हमारे साथ साझा करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं