विज्ञापन

डॉली चायवाला ने देश भर में दिया फ्रेंचाइजी खोलने का मौका, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट, पूछा- कैसे करना है अप्लाई ?

@dolly_ki_tapri_nagpur पर एक सोशल मीडिया घोषणा से ये बात सामने आई है कि डॉली चायवाला अब पूरे भारत में डॉली फ्रैंचाइज़ी चाय की दुकानें और ठेले शुरू कर रही है.

डॉली चायवाला ने देश भर में दिया फ्रेंचाइजी खोलने का मौका, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट, पूछा- कैसे करना है अप्लाई ?
डॉली चायवाला ने देश भर में दिया फ्रेंचाइजी खोलने का मौका, देखें पोस्ट

नागपुर में लोकप्रिय चाय की दुकान चलाने वाली इंटरनेट सनसनी डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) ने अब पूरे देश में फ्रैंचाइज़ी के अवसर खोले हैं. @dolly_ki_tapri_nagpur पर एक सोशल मीडिया घोषणा से ये बात सामने आई है कि डॉली चायवाला अब पूरे भारत में डॉली फ्रैंचाइज़ी चाय की दुकानें और ठेले शुरू कर रही है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है कि ठेले से लेकर प्रमुख कैफ़े तक, फ्रैंचाइज़ी के तीन ऑप्शन मौजूद होंगे.

'भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड'

इस घोषणा में डॉली चायवाला को भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड बताया गया है. यह सब तब शुरू हुआ जब अरबपति बिल गेट्स को डॉली चायवाला की दुकान में चाय की चुस्की लेते हुए देखा गया. तस्वीरें वायरल हो गईं और सुनील पाटिल उर्फ ​​डॉली चायवाला ने अपने अनोखे अंदाज़ और रूप-रंग से इंटरनेट पर धूम मचा दी. अब, डॉली ने फ्रैंचाइज़ी के अवसर खोलकर अपने वायरल चाय बेचने के बिजनेस में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है.

पोस्ट में लिखा है, "डॉली चाय वाला फ्रैंचाइज़ी आधिकारिक तौर पर खुल गई है. यह भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है, और अब... यह एक व्यावसायिक अवसर है."

घोषणा में फ्रैंचाइज़ी के मॉडल्स के बारे में बताया गया है, "गाड़ियों से लेकर प्रमुख कैफ़े तक, हम इसे पूरे देश में लॉन्च कर रहे हैं और इस सपने को आगे बढ़ाने के लिए सच्चे जुनून वाले असली लोगों की तलाश कर रहे हैं."

आगे लिखा, "अगर आप कभी कुछ बड़ा, कुछ देसी, कुछ सचमुच शानदार बनाना चाहते थे - तो यह आपके लिए समय है. सीमित शहर. असीमित चाय."

तीन फ्रैंचाइज़ी मॉडल

डॉली चायवाला फ्रैंचाइज़ी तीन मॉडलों में उपलब्ध होगी. शुरुआत एक सामान्य ठेले से होगी जिसकी कीमत लगभग ₹4.5 से ₹6 लाख होगी. स्टोर फॉर्मेट की कीमत ₹20-₹22 लाख के बीच होगी. इसके अलावा, एक प्रमुख कैफ़े शुरू करने का भी अवसर है जिसकी कीमत लगभग ₹39-₹43 लाख होगी. अभी तक कोई अन्य डिटेल नहीं दिया गया है.

नागपुर में डॉली चायवाला का स्टॉल

डॉली चायवाला का चाय स्टॉल, "डॉली की टपरी", नागपुर के सदर बाज़ार में स्थित है. कहा जाता है कि इस स्टॉल के बिजनेस से एक महीने में ₹1 लाख की आय हो रही है.

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

लोग इस घोषणा का उम्मीद के मुताबिक स्वागत नहीं कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "केवल चाय के लिए इस तरह की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का बहिष्कार करें, बेहतर है कि आप खुद पर भरोसा करें या अपने नाम से बिजनेस शुरू करें, डॉली बॉली आपको कभी बाजार में लाभ नहीं देती है." दूसरे ने लिखा, ‘क्या फ्रेंचाइजी वाले चाय डालते वक्त अपनी जीभ बाहर रखेंगे, अगर नहीं तो फिर ये डॉली चायवाले की फ्रेंचाइजी कैसे होगी'.

ये भी पढ़ें: गर्मी से बचने के लिए अफगानिस्तान के टैक्सी ड्राइवरों ने किया तगड़ा जुगाड़, AC की जगह गाड़ी में लगाते हैं अनोखा कूलिंग सिस्टम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com