विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2020

वोट मांग रहे AAP नेता राघव चड्ढा को लड़की ने किया शादी के लिए प्रपोज, बोले- 'शादी के लिए समय...'

Delhi Election 2020: राजिन्दर नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याश्री राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को उनकी महिला प्रशंसक अपने विधायक से ज्यादा दूल्हे के रूप में देखने के लिए बेचैन हैं.

वोट मांग रहे AAP नेता राघव चड्ढा को लड़की ने किया शादी के लिए प्रपोज, बोले- 'शादी के लिए समय...'
ये तस्वीर चुनाव प्रचार के दौरान की है, जब एक महिला उनके साथ सेल्फी लेने लगी...

Delhi Election 2020: राजिन्दर नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याश्री राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को उनकी महिला प्रशंसक अपने विधायक से ज्यादा दूल्हे के रूप में देखने के लिए बेचैन हैं. कोई उन्हें अपना पति बनाना चाहती है और कोई दामाद. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट 31 वर्षीय चड्ढा की कद-काठी भी अच्छी है और वह मृदुभाषी भी हैं. चड्ढा की टीम की मानें तो सोशल मीडिया पर चुनावी गतिविधियों को लेकर उनकी सक्रियता बढ़ने के साथ-साथ शादी के प्रस्तावों की संख्या भी बढ़ गई है.

अरविंद केजरीवाल ने अब अमित शाह को दी बहस की चुनौती, कहा- जहां कहेंगे, जब कहेंगे मैं उनके साथ हर मुद्दे पर डिबेट को तैयार

पिछले 15 दिन में सोशल मीडिया पर 12 लोगों ने उनके समक्ष विवाह प्रस्ताव रखा है. चड्ढा के सोशल मीडिया मैनेजर ने बताया, ''हाल ही में एक महिला ने उन्हें ट्विटर पर टैग करके विवाह का प्रस्ताव रखा था. चड्ढा ने उन्हें जवाब दिया, फिलहाल अर्थव्यवस्था की हालत ठीक नहीं है, ऐसे में विवाह करने के लिए यह सही समय नहीं है.''

शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले के 'AAP कनेक्शन' पर बोले अरविंद केजरीवाल- दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है BJP

उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर भी चड्ढा को महिला प्रशंसकों की ओर से खूब संदेश आ रहे हैं. उन्होंने बताया, ''पूरे देश से महिलाएं उनमें दिलचस्पी ले रही हैं। हम सामान्य तौर पर उन संदेशों का उत्तर नहीं देते, लेकिन अगर कोई महिला दिल्ली की होती है तो हम उनसे वोट डालने को कहते हैं.''

BJP नेता कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर निशाना- पहले शाहीन बाग में तंबू लगवाओ, फिर...

चड्ढा की टीम के एक अन्य सदस्य ने बताया कि सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, सामान्य बैठकों में भी उन्हें ऐसे प्रस्ताव मिल रहे हैं. वह हाल ही में एक स्कूल में बैठक के लिए गए थे, वहां की एक शिक्षिका ने कहा, अगर मेरी बेटी होती तो मैं उसका विवाह तुमसे करवा देती.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com