विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2015

दिल्ली पुस्तक मेला : गीता-कुरान सब एक जगह, सोमवार रहा बच्चों के नाम

दिल्ली पुस्तक मेला : गीता-कुरान सब एक जगह, सोमवार रहा बच्चों के नाम
पुस्तक मेला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली का बहुचर्चित पुस्तक मेला 6 सितंबर तक चलेगा। सप्ताह का पहला कामकाजी दिन होने के कारण सोमवार यानी 1 सितंबर को युवा तो ज्यादा नहीं पर स्कूली बच्चों की भीड़ से दोपहर तक पूरा मेला भर गया। तरह तरह की यूनिफॉर्म पहने स्कूली बच्चों ने अपने अध्यापकों के साथ किताबों की खरीदारी की।

गीता, कुरान और गुरुग्रंथ साहिब सब एक जगह..

बच्चों ने सबसे ज्यादा बाल उपन्यास और विशय से जुड़ी संदर्भ पुस्तकें खरीदीं। उनके अध्यापकों ने बताया कि सबसे ज्यादा समय बच्चों ने विदेशी स्टॉल ग्लोरियर पर बिताया। वहां के प्रतिनिधियों ने बच्चों को शिक्षा उपकरणों की जानकारी दी। बच्चों ने शिक्षा उपकरणों से संबंधित कई सवाल पूछे। अध्यापकों ने बच्चों को गीता, कुरान और गुरुग्रंथ साहिब दिखाया और बताया कि मेला एक ऐसा स्थान है जो सभी धर्म और मजहब को एक स्थान पर ला देता है।

स्कूल के रंग में रंगा मेला...

पूरा मेला स्कूल के रंग में रंगा नजर आ रहा था। लेखक के. पंकज द्वारा संकलित डॉयमंड प्रकाशन की पुस्तक समर्थ भारत का विमोचन हुआ। दिल्ली पुस्तक मेला के आयोजक फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स 3 सितंबर को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता के लिए नि:षुल्क पंजीकरण सूचना केंद्र में 11 बजे से शाम 6 बजे तक हो रहा है। बच्चों को बोर्ड और कलर्स स्वयं लाने होंगे। ड्राइंग शीट्स आयोजक की तरफ से दी जाएगी। चित्रकला प्रतियोगिता के दो ग्रुप होंगे। पहला ग्रुप 5-10 वर्श के बच्चों के लिए होगा और दूसरा 11-16 वर्श के बच्चों के लिए। यह प्रतियोगिता हॉल संख्या 10 व 11 में आयोजित होगी।

पाठकों की रुचि शायरी और गजलों में बढ़ी...

उर्दू अकादमी के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि इस वर्ष पाठकों की रुचि शायरी और गजलों में बढ़ी है। उन्होंने बताया कि आज भी गालिब की गजलें व शायरियां लोगों को उतनी पसंद है, जितनी सालों पहले थी।

आज बच्चों के मतलब के क्या है कार्यक्रम...

मंगलवार (1 सितंबर) को बचपन सोसाइटी फॉर चिल्ड्रेंस लिटरेचर एंड कल्चर बच्चों के लिए सुनें, जानें और खेलें कहानी नामक कार्यक्रम का आयोजन करेगा। कार्यक्रम के दौरान दादा, दादी और नाना नानी भी बच्चों को कहानी सुनाएंगे। कार्यक्रम प्रगति मैदान के हॉल संख्या 8 ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। दूसरा कार्यक्रम एमिटी विश्वविद्यालय कथा-कथन (स्टोरी टेलिंग) पर आयोजित करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुस्तक मेला, बुक फेयर, दिल्ली प्रगति मैदान, Book Fair, Delhi Pragati Maidan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com