यह ख़बर 07 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली विस्फोट : दो संदिग्धों के स्केच जारी

खास बातें

  • जिन संदिग्धों के स्केच जारी किये गए हैं, समझा जाता है कि उनमें से एक की उम्र 50 वर्ष के आसपास और दूसरे की उम्र 20 वर्ष से अधिक है।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर बम रखने वाले दो संदिग्धों का स्केच जारी किया है जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक घायल हो गए। जिन संदिग्धों के स्केच जारी किये गए हैं, समझा जाता है कि उनमें से एक की उम्र 50 वर्ष के आसपास और दूसरे की उम्र 20 वर्ष से अधिक है। ये दोनों स्केच घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के ब्यौरे के आधार पर तैयार किए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने दो संदिग्धों के स्केच जारी किये हैं जो प्रत्यक्षदर्शियों के ब्यौरे के आधार पर तैयार की गई है। दोनों संदिग्धों में छोटे की लम्बाई छह फुट से कम होने का अनुमान व्यक्त किया गया है, उसके बारे समझा जाता है कि उसने बीच से मांग (बाल) निकाल रखी थी। दूसरे व्यक्ति ने संभवत: छोटी दाढ़ी रखी थी। अधिकारियों ने कहा, हम प्रत्यक्षदर्शियों के ब्यौरे के आधार पर तीसरा स्केच भी जारी कर सकते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com