विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

किले की दीवार पर अंतरंग संबंध बनाते वक्त गिरने से कपल की मौत

किले की दीवार पर अंतरंग संबंध बनाते वक्त गिरने से कपल की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन: यह अपनी तरह का अजीबोगरीब लेकिन दुखद मामला है। फ्रांस के एक प्रेमी जोड़े की इंग्लिश चैनल के शोजी द्वीप के एक किले की दीवार पर अंतरंग संबंध बनाने के दौरान नीचे गिरने से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

द इंडिपेंडेंट की एक रिपट के मुताबिक, बीते सप्ताह वॉबान किले की खाई में प्रेमी जोड़े का शव बिना कपड़ों के मिला। ब्रिटिश समाचार पत्र ने फ्रेंच ली फिगारो समाचार पत्र के हवाले से कहा कि पुलिस ने संदेह जताया है कि दोनों किले की चारदीवारी पर अंतरंग संबंध बना रहे होंगे, जिस दौरान वे गलती से फिसलकर खाई में जा गिरे होंगे।

उनके कपड़े किले की दीवार पर पाए गए। प्रेमी जोड़े की उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। वे दोनों फ्रांस के नॉरमैंडी क्षेत्र के रहने वाले थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लिश चैनल, शोजी द्वीप, प्रेमी युगल, वॉबान किला, Lovemaking, Sex, Couple, Franch Couple, London, लंदन, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार, Hindi News, Hindi Samachar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com