कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच, लोग खुद को बीमार पड़ने से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हर घंटे मास्क पहनने से लेकर साबुन और पानी से हाथ साफ करने तक, लोग एहतियात बरत रहे हैं. भारत की तरह पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोनावायरस (Coronavirus In Pakistan) अपने पैर पसार चुका है. वहां भी लोग इस बीमारी से काफी परेशान हैं. इसी बीच वहां से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से सैनेटाइजर (Hand Sanitiser) खूब बिक रहे हैं. ऐसे में सैनेटाइजर की कमी हो रही है. एक वीडियो ट्विटर पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स एटीएम से हैंड सैनेटाइजर (Sanitiser) चोरी करता दिख रहा है. इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''जब आपको लगता है कि कोई भी आपको नहीं देख रहा है."
देखें Video:
When you think no one is watching you.. pic.twitter.com/2V08SHHdwg
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) March 29, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सबसे पहले एटीएम मशीन से पैसे निकलता है और फिर झुककर हैंड सैनेटाइज को उठाता है. धीरे से वो अपनी जैकेट के अंदर जेब में डाल देता है. धीरे से बाहर निकलकर भाग निकलता है. इस वीडियो पर खूब मीम्स और रिएक्शन्स आ रहे हैं. लोगों ने वीडियो पर ऐसे कमेंट्स दिए हैं...
India pic.twitter.com/XS50hw68a9
— जियो यूनिवर्सिटी (@Mehd77705068Ali) March 29, 2020
Upar wala sab dekh raha hai...
— #StayHome Saffron Soul 2.0 (@SaffronS0ul) March 29, 2020
he atleast should have used it once on himself before touching the door
— ^o^ (@varchaswiG) March 29, 2020
May be he was suffering from hardship ..or no comment ..
— rajesh kumar shukla (@rajeshk651) March 29, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं