विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 20, 2019

22 हजार का चालान 400 रुपये में कैसे निपटाएं, खुद पुलिसवाले ने दिए Tips, देखें VIDEO

एक पुलिसकर्मी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि अगर ट्रैफिक पुलिस भारी चालान काटे तो कैसे इसको कम पैसों में निपटाया जा सकता है. 15 मिनट का यह लंबा वीडियो फेसबुक पर छाया हुआ है.

Read Time: 3 mins
22 हजार का चालान 400 रुपये में कैसे निपटाएं, खुद पुलिसवाले ने दिए Tips, देखें VIDEO
ट्रैफिक पुलिस ने काटा भारी चालान तो ऐसे कर सकते हैं कम, खुद पुलिसवाले ने दी Tips.

एक पुलिसकर्मी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि अगर ट्रैफिक पुलिस भारी चालान काटे तो कैसे इसको कम पैसों में निपटाया जा सकता है. 15 मिनट का यह लंबा वीडियो फेसबुक पर छाया हुआ है. आपको बता दें कि अगर गाड़ी चलाते समय लाइसेंस नहीं है, तो इसका चालान अब 5 हजार रुपये है. पहले इसके लिए 500 रुपये देने पड़ते थे. नए नियम लागू होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. लेकिन एक पुलिसकर्मी ने बताया है कि कैसे 5 हजार के चालान को 100 रुपये में निपटाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस ने काटा साइकिल वाले का 'चालान', जानिए Viral Video की सच्चाई

पुलिसकर्मी सुनील संधू ने सबसे पहले ट्रैफिक फाइन के बारे में बताया. उन्होंने कहा- 'लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन नहीं है तो 5 हजार रुपये. पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है तो 10 जार रुपये. इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट खो गया है तो 2 हजार रुपये का चालान लगता है.' इसी तरह उन्होंने एक-एक कर चालान की पूरी लिस्ट सुना दी.

ये भी पढ़ें: Delhi Transport Strike Live Updates: ट्रांसपोर्ट हड़तालकर्मी बीच सड़क पर रोक रहे कैब-ऑटो, स्कूल भी बंद

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “अगर आप डॉक्यूमेंट्स घर में भूल गए हैं और चालान काट लिया गया है तो आप भारी चालान को भी कम कर 100 रुपये कर सकते हैं. “ 

ये भी पढ़ें: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल का भारी चालान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

संधू ने बताया कि उल्लंघनकर्ताओं के पास अपने ट्रैफिक पुलिस चालान का भुगतान करने के लिए 15 दिन होते हैं. वो इन 15 दिन के अंदर अधिकारियों को डॉक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं. ऐसे में आपको पूरा जुर्माना नहीं देना होगा. आपको सिर्फ 100 रुपये देने होंगे. जैसे आपके पास ड्राइविंग करते समय ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस नहीं है तो नए नियम के मुताबिक आपका चालान 22 हजार रुपये का बनेगा. अगर आप 15 दिन के अंदर अधिकारियों को ये डॉक्यूमेंट दिखा देते हैं तो आपको 100-100 रुपये देने होंगे. यानी चार चीजों पर चालान कटने के लिए आपको 400 रुपये ही देने होंगे. 

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक चालान को ऑनलाइन भरने के ये हैं तरीके

उन्होंने बताया कि ये प्रक्रिया थोड़ी बोझिल और समय लेने वाली हो सकती है, लेकिन ड्राइवर का इससे पैसा बच सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह प्रावधान बिना हेलमेट या नशे में गाड़ी चलाने जैसे अपराधों पर लागू नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर पुलिस ने रोका तो लड़की ने कहा- चालान कटा तो दे दूंगी जान, जानें पूरा मामला

देखें VIDEO:

फेसबुक पर पिछले हफ्ते इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो के अब तक 9.7 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग सुनील संधू की खूब तारीफ कर रहे हैं. लोग नए ट्रैफिक नियम की जानकारी बताने के लिए संधू का शुक्रिया कर रहे हैं और उनके वीडियो को खूब शेयर्स मिल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सफाई के लिए AC को खोला तो उड़ गए होश, अंदर से निकले कई दर्जन चमगादड़, लोगों ने पूछा- पेड़ पर लगाया था क्या
22 हजार का चालान 400 रुपये में कैसे निपटाएं, खुद पुलिसवाले ने दिए Tips, देखें VIDEO
भीषण गर्मी से बेहोश हो गया बंदर, पुलिसकर्मी ने CPR देकर बचाई जान, जमकर मिल रही सराहना
Next Article
भीषण गर्मी से बेहोश हो गया बंदर, पुलिसकर्मी ने CPR देकर बचाई जान, जमकर मिल रही सराहना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;