विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2024

Afg vs Aus: "जिस दिन गिरा देंगे...", बड़े उलफेटर के बाद अफगानिस्तान के भारतीय मेन्टॉर अजय जडेजा ने कह दी बड़ी बात

Afghanistan vs Australia: अफगानिस्तान की जीत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में टीम के चर्चे है, तो बातें अजय जडेजा को लेकर भी होे रही हैं

Afg vs Aus: "जिस दिन गिरा देंगे...", बड़े उलफेटर के बाद अफगानिस्तान के भारतीय मेन्टॉर अजय जडेजा ने कह दी बड़ी बात
नई दिल्ली:

जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में उलटफेर का सिलसिला जारी है. बीच में एक छोटा सा गैप आया था, इसे अफगानिस्तान (Afghanistan vs Australia) ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर अच्छी तरह से भर दिया. और अफगानी टीम की अप्रत्याशित जीत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में इस मुकाबले के जोर-शोर से चर्चे हैं. यहां से इस टीम को वह टॉनिक मिल गया है, जिससे वह जारी टूर्नामेंट में कुछ भी कर सकती है. इस हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को सोमवार को भारत (Ind vs Aus) के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में इस देश के चर्चे हैं, तो चर्चा टीम के भारतीय मेन्टॉर और पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के भी हैं, जिन्होंने अपनी सेवा के बदले कोई भी फीस नहीं ली है. 

जीत के बाद अजय जडेजा ने अपने XI अकाउंट पर मैसेज  पोस्ट किया, जो जमकर वायरल हो रहा है, और फैंस भी इस पर कमेंट कर रहे हैं. जडेजा ने लिखा, "मैंने पहले ही कहा था-जिस दिन गिरा देंगे, उस दिन अफगानिस्तान बड़ी टीम हो जाएगी." लो फिर ऑस्ट्रेलिया को भी गिरा दिया. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को बधाई. अभी कई जीत और आनी बाकी हैं. 

सोशल मीडिया पर अफगानी टीम के चाहने वालों की खुशी की कोई सीमा नहीं है

यह खुशी सहज ही समझी जा सकती है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com