जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में उलटफेर का सिलसिला जारी है. बीच में एक छोटा सा गैप आया था, इसे अफगानिस्तान (Afghanistan vs Australia) ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर अच्छी तरह से भर दिया. और अफगानी टीम की अप्रत्याशित जीत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में इस मुकाबले के जोर-शोर से चर्चे हैं. यहां से इस टीम को वह टॉनिक मिल गया है, जिससे वह जारी टूर्नामेंट में कुछ भी कर सकती है. इस हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को सोमवार को भारत (Ind vs Aus) के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में इस देश के चर्चे हैं, तो चर्चा टीम के भारतीय मेन्टॉर और पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के भी हैं, जिन्होंने अपनी सेवा के बदले कोई भी फीस नहीं ली है.
I already said - "Jis Din Gira Denge, Us Din Ye (Afghanistan 🇦🇫) Badi Team ho jaegi"
— Ajay Jadeja (@AjayJadeja171) June 23, 2024
Lo Phir Australia 🇦🇺 ko bhi gira diya, Congratulations @ACBofficials , many more to come 🇦🇫#AUSvsAFG pic.twitter.com/SMqJSGVBhM
जीत के बाद अजय जडेजा ने अपने XI अकाउंट पर मैसेज पोस्ट किया, जो जमकर वायरल हो रहा है, और फैंस भी इस पर कमेंट कर रहे हैं. जडेजा ने लिखा, "मैंने पहले ही कहा था-जिस दिन गिरा देंगे, उस दिन अफगानिस्तान बड़ी टीम हो जाएगी." लो फिर ऑस्ट्रेलिया को भी गिरा दिया. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को बधाई. अभी कई जीत और आनी बाकी हैं.
सोशल मीडिया पर अफगानी टीम के चाहने वालों की खुशी की कोई सीमा नहीं है
#AUSvsAFG ये कब हुआ कैसे हुआ? #Afghanistan ने तो ज़ज्बात ही बदल दिया
— Monu kumar (@ganga_wasi) June 23, 2024
आखिर कब तक बाँध के रखोगे जंजीरों से ,
खुले में तो मिलो कभी अफगानी वीरों से ।#Australia #T20WorldCup pic.twitter.com/zbnU7ytL0A
यह खुशी सहज ही समझी जा सकती है
Afghanistan defeats Australia#AUSvsAfg #Afghanistan
— Mini (@perfectminz) June 23, 2024
pic.twitter.com/nhEuSTgQQ0
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं