विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2017

ये हैं 2017 की सबसे Funny तस्वीरें, जिन्हें देखकर हो जाएंगे हंस-हंसकर लोट-पोट

फोटोग्राफर पॉल जॉनसन हिक्स ने 2015 में वन्यजीव संरक्षण की जागरुकता के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की थी. उन्होंने कॉमेडी तस्वीरों का कॉन्टेस्ट शुरू किया. जहां हर साल पार्टिसिपेंट्स हर साल अपनी बेस्ट फोटो बेजते हैं. इनमें बेस्ट फोटो निकालकर विनर को घोषित किया जाता है.

ये हैं 2017 की सबसे Funny तस्वीरें, जिन्हें देखकर हो जाएंगे हंस-हंसकर लोट-पोट
कॉमेडी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी ने 2017 की फनी फोटोज जारी कीं.
नई दिल्ली: आपने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी देखी होगी, जिसमें क्लोज-अप में जानवरों को दिखाया जाता है. दिखने में ये काफी शानदार नजर आती हैं. लेकिन क्या आपने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स की फनी फोटो देखीं हैं. जहां फोटोग्राफी के दौरान जानवर फुल मूड में नजर आए. बता दें, फोटोग्राफर पॉल जॉनसन हिक्स ने 2015 में वन्यजीव संरक्षण की जागरुकता के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की थी. उन्होंने कॉमेडी तस्वीरों का कॉन्टेस्ट शुरू किया. जहां हर साल पार्टिसिपेंट्स हर साल अपनी बेस्ट फोटो बेजते हैं. इनमें बेस्ट फोटो निकालकर विनर को घोषित किया जाता है. 

Merry Christmas 2017: इस क्रिसमस दोस्तों को भेजें ये 10 लेटेस्ट मैसेज

ABC की खबर के मुताबिक, प्रतियोगिता के को-फाउंडर टॉम सुलाम ने कहा- ''कॉन्टेस्ट में संरक्षण को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है साथ ही जानवरों की ऐसी फोटो भी जो लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाए.''

इस साल भारत में सबसे ज्यादा लोगों ने घूमी ये जगहें, जानिए कौन हैं टॉप-10 में

कॉमेडी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी अवॉर्ड बॉर्न फ्री फाउंडेशन को सपोर्ट करता है. जो पशु कल्याण के लिए काम करता है. जिसका लक्ष्य ज़िन्दगी बचाने, पीड़ित को रोकने और जंगलों में प्रजातियों की रक्षा करना है. प्रतियोगिता के फाउंडर्स ने पिछले साल बुक का नाम 'वाइल्ड एंड क्रेजी' रखा था. इस साल बुक का नाम हेल्प रखा है. क्योंकि टिबोर केरकेज की एक फोटो में एक उल्लू पेड़ से गिरने से बचने की कोशिश कर रहा है. आइए देखते हैं  कॉमेडी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी अवॉर्ड में किस फोटो को चुना गया सबसे फनी फोटोज....

Inside Photos: केक काटने की जल्दबाजी में ये क्या करने लगे तैमूर अली खान, दादी ने रोका
 
comedy wildlife photo

तीन उल्लू पड़े पर बैठे हैं. अचानक एक उल्लू का बैलेंस बिगड़ता है और नीचे की और गिरने लगता है. लेकिन एक टांग से वो लटग जाता है. वहीं दो उल्लू बैठे रहते हैं. इस फोटो को फाउंडर्स ने बेस्ट माना. ये 4 फोटो टिबोर केरकेज ने क्लिक की हैं. 
 
comedy wildlife photo

इस फोटो में एक चूहा फूलों पर बैठा है और मुस्कुरा रहा है. सोशल मीडिया पर भी ये फोटो आकर्षक का कारण बनी हुई है. इस फोटो को एन्ड्रिया जमपाती ने क्लिक की है. 
 
comedy wildlife photo

इस तस्वीर में एक जीव दूसरे जीव को बड़े ही अचंभित होकर देख रहा है. इस फोटो को जॉर्ज काथकार्ट ने क्लिक की हैं.
 
comedy wildlife photo

इस तस्वीर में पोलर बीयर बर्फ की पहाड़ी से उतर रह है और पीछे उसका बच्चा चढ़ने की कोशिश कर रह है. इस फोटो को डेजी गिलार्दिनी ने क्लिक की है.
 
comedy wildlife photo

इस तस्वीर में पहाड़ियों के बीच एक चर्च नजर आ रहा है जहां तीन पेंग्विन चर्च को देख रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे ये चर्च में प्रे करने जा रहे हैं. इस फोटो को कार्ल हैंरी ने क्लिक किया है. 
 
comedy wildlife photo

इस फोटो में गोल्फ के मैदान में पोल के पास सौंच कर रहा है. ये वाकई फनी फोटो है क्योंकि इस नादान को पता नहीं था कि यहां पोल क्यों खड़ा किया गया है. इस फोटो को डगलस क्रोफ्ट ने क्लिक की है.
 
comedy wildlife photo

समुद्र के अंदर व्हेल को सबसे खतरनाक माना जाता है और केछुए को सबसे शांत. इस फोटो में दिखाया गया है कि कछुआ समुद्र के अंदर तैर रहा है और अचानक जैसे ही पास में व्हेल आती है तो कछुआ उसे हटा देता है. इस फोटो को ट्रॉय मायने ने क्लिक की है. 
 
comedy wildlife photo

इस फोटो में ये जानवर पानी में खेलता नजर आ रहा है. इस तस्वीर को पेनी पार्मर ने क्लिक किया है. 
 
comedy wildlife photo

बंदरों को सबसे शरारती माना जाता है. इस फोटो में दो चिम्पांजी गाड़ी पर बैठे हैं और ऐसा लग रहा है कि वो गाड़ी चला रहे हैं. इस फोटो को कैटी लेवेक फॉर्स्टर ने क्लिक की है. 
 
comedy wildlife photo

इस फोटो में खरगोश गार्डन में खड़ा है और मुंह में घांस भरा हुआ है कैमरे की तरफ देख रहा है. इस फोटो को ओलिवियर कोले ने क्लिक की है.
 
comedy wildlife photo

इस फोटो का नाम एनिमल एन्काउंटर रखा गया है. जिसमें लग रहा है कि एक जानवर के ऊपर जानवर खड़ा है. इस फोटो को जीन एलकेले ने क्लिक की है.
 
comedy wildlife photo

इस फोटो में हवा में चिड़ियां घूम रही हैं. लेकिन इस फोटो में खास बात ये है कि दूर से एक रॉकेट गुजर रहा है, उसी वक्त चिड़िया सामने आ जाती हैं. लग रहा है जैसे चिड़िया को लॉन्च किया गया है. इस फोटो को जॉन थ्रेलफॉल ने क्लिक किया है.
 
comedy wildlife photo

इस फोटो में दो जीव बड़े ही अचंभित होकर हवा में देख रहे हैं. फोटो को डेनियल ट्रिम ने क्लिक किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com