चीन में 20 साल पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया.
नई दिल्ली:
तेज आवाज हुई और कुछ ही सेकंड में 15 फ्लोर की बिल्डिंग गिर गई. जिसने भी देखा उसकी आंखे फटी की फटी रह गईं. चीन में 20 साल पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया. ये मोबाइल फुटेज People's Daily, China ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग कैसे 10 सेकंड में ही गिर गई. ये बिल्डिंग एक एक्जिबीशन सेंटर था. इस बिल्डिंग को काफी समय हो चुका था.
VIDEO: जब पार्किंग में खड़ी 50 लाख की ऑडी कार चंद सेकेंड में ही धू-धू कर जली
Daily Mail के मुताबिक, लोकल पुलिस ने पूरे एरिया को सील कर दिया था. साउथ वेस्ट चीन के चेंग्दु शहर में ये बिल्डिंग थी. पहले पुलिस ने आस-पास के रहने वाले लोगों को दूर भेज दिया उसके बाद एक्प्लोजन के जरिए बिल्डिंग को उड़ाया गया. कर्मचारियों ने डायनामाइट के जरिए 20 साल पुरानी बिल्डिंग को गिराया. पड़ोसियों ने इस एक्प्लोजन को कैमरे में कैद किया. करीब 150 फुट की बिल्डिंग को 10 सेकंड के अंदर गिरा दिया गया.
बच्चों से नहीं जब बड़ों से पूछे गए CBSE Board Exams के सवाल, कुछ ऐसे मिले जवाब
देखें वीडियो-
गिरने के बाद कर्मचारियों ने उस जगह पानी डाला, ताकी धुआं ज्यादा न हो. हाई प्रेशर वॉट पंप से धुएं को काबू में किया गया. इस एरिया में कई मल्टी पर्पस कॉम्पलेक्स, शॉपिंग मॉल, थीम पार्क, होटल और ऑफिस हैं.
VIDEO: जब पार्किंग में खड़ी 50 लाख की ऑडी कार चंद सेकेंड में ही धू-धू कर जली
Daily Mail के मुताबिक, लोकल पुलिस ने पूरे एरिया को सील कर दिया था. साउथ वेस्ट चीन के चेंग्दु शहर में ये बिल्डिंग थी. पहले पुलिस ने आस-पास के रहने वाले लोगों को दूर भेज दिया उसके बाद एक्प्लोजन के जरिए बिल्डिंग को उड़ाया गया. कर्मचारियों ने डायनामाइट के जरिए 20 साल पुरानी बिल्डिंग को गिराया. पड़ोसियों ने इस एक्प्लोजन को कैमरे में कैद किया. करीब 150 फुट की बिल्डिंग को 10 सेकंड के अंदर गिरा दिया गया.
बच्चों से नहीं जब बड़ों से पूछे गए CBSE Board Exams के सवाल, कुछ ऐसे मिले जवाब
देखें वीडियो-
Watch as Chinese workers in the city of Chengdu demolish a high-rise building in the blink of an eye pic.twitter.com/4n8Tbsbile
— People's Daily,China (@PDChina) March 29, 2018
गिरने के बाद कर्मचारियों ने उस जगह पानी डाला, ताकी धुआं ज्यादा न हो. हाई प्रेशर वॉट पंप से धुएं को काबू में किया गया. इस एरिया में कई मल्टी पर्पस कॉम्पलेक्स, शॉपिंग मॉल, थीम पार्क, होटल और ऑफिस हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं