विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2019

CISF ने धूमधाम से किया अपने कुत्तों को रिटायर, बोले- 'जन्म कुत्ते का, लेकिन फौजी बनकर...'

CISF ने पहली बार अपने प्रशिक्षित कुत्तों के लिए रिटायरमेंट कार्यक्रम आयोजित किया.

CISF ने धूमधाम से किया अपने कुत्तों को रिटायर, बोले- 'जन्म कुत्ते का, लेकिन फौजी बनकर...'
CISF ने कुत्तोें के लिए रिटायरमेंट कार्यक्रम किया आयोजित.
नई दिल्ली:

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का हिस्सा रहे सात कुत्तों को मंगलवार को फोर्स से ससम्मान सेवानिवृत्त (Retire) कर दिया गया. ये कुत्ते अर्धसैनिक बल में आठ साल सेवा देने के बाद रिटायर हुए हैं. इस रिटायरमेंट कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए साआईएसएफ ( CISF) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "Born as a dog, retired as a soldier". यही नहीं सीआईएसएफ ने कुत्तों के लिए विदाई संदेश भी लिखा. इस संदेश में कुत्तों के सेवा और समर्पण की तारीफ की गई.

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली मेट्रो (DMRC) की सीआईएसएफ इकाई ने किया था. ये कुत्ते दिल्ली मेट्रो में कार्यरत सीआईएसएफ टीम का हिस्से थे. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो पहली बार कुत्तों के लिए इस तरह का सेवानिवृत्त कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें- दहेज के 11 लाख रुपये लौटाने वाले CISF जवान की खूबसूरत Wedding Photos वायरल

कार्यक्रम के दौरान कुत्तों को मोमेंटो, मेडल और सर्टिफिकेट बांटे गए.  विदाई समारोह में कुत्तों के लिए स्पेशल ट्रीट भी रखी गई थी. बाद में इन कुत्तों को दिल्ली की एक गैर-सरकारी संस्था को सौंप दिया गया. बता दें कि सुरक्षा बल में कार्यरत इन कुत्तों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
भयंकर बारिश के बाद बाढ़ के पानी में लड़खड़ाते हुए ऑर्डर देने पहुंचा डिलीवरी बॉय, देख लोग बोले- मजबूरी क्या नहीं करवाती
CISF ने धूमधाम से किया अपने कुत्तों को रिटायर, बोले- 'जन्म कुत्ते का, लेकिन फौजी बनकर...'
कछुए को जबड़े में भरकर खाने की कोशिश कर रहा था मगरमच्छ, आगे जो हुआ, आप कल्पना भी नहीं कर सकते
Next Article
कछुए को जबड़े में भरकर खाने की कोशिश कर रहा था मगरमच्छ, आगे जो हुआ, आप कल्पना भी नहीं कर सकते
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;