विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2019

सोते समय शख्स के कान में हुआ तेज दर्द, डॉक्टर ने देखा तो अंदर दिखे कॉकरोच और उसके 10 बच्चे

चीन के एक व्यक्ति को सोते समय दाहिने कान में 'तेज दर्द' की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसके कान में एक मादा कॉकरोच और उसके दस से अधिक जीवित बच्चे मिले.

सोते समय शख्स के कान में हुआ तेज दर्द, डॉक्टर ने देखा तो अंदर दिखे कॉकरोच और उसके 10 बच्चे
चीनी व्यक्ति के कान के अंदर मिला जीवित कॉकरोच का परिवार

चीन के एक व्यक्ति को सोते समय दाहिने कान में 'तेज दर्द' की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसके कान में एक मादा कॉकरोच और उसके दस से अधिक जीवित बच्चे मिले. मीडिया ने इस बात की जानकारी दी. डेली एक्सप्रेस की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल का ल्वू पिछले महीने ग्वांगडोंग प्रांत के हुआंग जिले के सनेह अस्पताल में डॉक्टरों के पास गया.

तेंदुए के साथ बैठे नजर आए स्मृति ईरानी के दादाजी, फोटो शेयर कर बोलीं- 'मेरे दादू ने...'

अस्पताल के एक ईएनटी (नाक-कान-गले का डॉक्टर) विशेषज्ञ ने कहा, "उसने बताया कि उसका कान बहुत दुखता है, उसे ऐसा महसूस होता है कि कोई उसके कान को अंदर से खरोंच और खा रहा है। इससे काफी परेशानी हो रही है." विशेषज्ञ ने कहा, "मुझे 10 से अधिक कॉकरोच के जीवित बच्चे मिले जो कान के अंदर इधर-उधर घुम रहे थे."

भारत में क्रिकेट मैच देखने आया अफगानिस्तान से 8 फीट लंबा फैन, नहीं मिला होटल तो पुलिस ने किया ऐसा

अस्पताल ने कहा कि काले और भूरे रंग वाली मादा कॉकरोच की तुलना में बच्चों का रंग हल्का था और वह छोटे थे. विशेषज्ञ ने ल्वू के कान से चिमटी की सहायता से बड़े शरीर वाली मादा कॉकरोच से पहले एक-एक कर छोटे आकार के बच्चों को बाहर निकाला.

एवेंजर्स एंडगेम और हैरी पॉटर की शूटिंग वाले घर में आप भी बिता सकते हैं रात, बस चुकानी होगी इतनी कीमत

अस्पताल के ईएनटी प्रमुख ली जिन्युआन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ल्वू को अपने बिस्तर के पास अधूरे भोजन के पैकेट रखने की आदत थी, इसीके चलते कॉकरोच जैसे जीव आकर्षित होते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ऐसा वीडियो, जिसे देख लोगों को याद आ गया अपना बचपन
सोते समय शख्स के कान में हुआ तेज दर्द, डॉक्टर ने देखा तो अंदर दिखे कॉकरोच और उसके 10 बच्चे
गुरुदेव 'रविंद्रनाथ टैगोर' का लेखन साहित्य जगत की अमूल्य धरोहर, जानें अंग्रेजों को क्यों लौटाई 'नाइट हुड' की उपाधि?
Next Article
गुरुदेव 'रविंद्रनाथ टैगोर' का लेखन साहित्य जगत की अमूल्य धरोहर, जानें अंग्रेजों को क्यों लौटाई 'नाइट हुड' की उपाधि?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;