
खाना खाते बच्चे को आई नींद, हाथ में उठाए चावल और धम से गिर गया ज़मीन पर
सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियोज (Funny Videos) और हैरान कर देने वाली फोटोज वायरल (Viral Photos) होती रहती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हंसते-हसंते थक जाएंगे और साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद आपको अपने बचपन के दिन याद आ जाएंगे. इस वीडियो में एक बच्चा खाना खाते हुए नजर आ रहा है और खाना खाते हुए अचानक उसे नींद आने लगती है, तभी जो हुआ वह देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
पिता को पहली बार गंजा देख पहचान नहीं पाए बच्चे, कुछ देर तक घूरने के बाद चीख-चीखकर लगे रोने - देखें मजेदार Video
Tom & Jerry देख रहा था बच्चा, इसी बीच पिता ने किया कुछ ऐसा, IAS बोला- 'बच्चों को खुश देखने के लिए...' - देखें Video
फौजी की कमर पर लटकी थी बंदूक, रोते हुए बच्चा पहुंचा पास और बोला - गन चाहिए - देखें मजेदार Video
देखें Video:
क्या बचपन था जब खाते-खाते भी नींद आ जाती थी। ????????????@ipskabra@ipsvijrk@AwanishSharanpic.twitter.com/POKGuMTSMp
— Ganesh Nain (@ganeshnain) March 3, 2021
इस वीडियो को @ganeshnain नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘क्या बचपन था जब खाते-खाते भी नींद आ जाती थी.' वीडियो काफी मजेदार है. इस वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि एक बच्चा हाथ में प्लेट लिए बैठा है और खाना खा रहा है, लेकिन धीरे-धीरे उसे नींद आने लगती है और उसकी आंखे बंद होने लगती हैं. इतने में जैसे ही वह हाथ में चावल उठाता है, नींद की वजह से अचानक जमीन पर धड़ाम से गिर जाता है और उसकी नींद टूट जाती है.
लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और अपने बचपन के दिनों को याद कर रहे हैं. क्या आपको भी यह वीडियो देखने के बाद अपने बचपन के दिन याद आ रहे हैं ?