विज्ञापन
This Article is From May 09, 2019

परीक्षा में बेटे के आए 60 प्रतिशत तो मां ने फेसबुक पर ऐसे मनाया जश्न, लोगों ने कहा- ऐसी मां को सलाम

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट (CBSE 10th Result 2019) घोषित हो चुका है. एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसको 5 हजार से ज्यादा शेयर्स मिल चुके हैं. बेटे के 60 प्रतिशत आने के बाद भी मां वंदना सूफिया कटोच बहुत खुश है.

परीक्षा में बेटे के आए 60 प्रतिशत तो मां ने फेसबुक पर ऐसे मनाया जश्न, लोगों ने कहा- ऐसी मां को सलाम
CBSE 10th Result 2019: परीक्षा में बेटे के आए 60 प्रतिशत तो मां ने फेसबुक पर ऐसे मनाया जश्न.

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट (CBSE 10th Result 2019) घोषित हो चुका है. इस बार एक-दो नहीं बल्‍कि कुल 13 बच्‍चों ने 10वीं में टॉप किया है. सभी को 500 में 499 अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर 25 बच्चें हैं. इस बार कुल 91.10 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे, जबकि साल 2018 में पार्सिंग पर्सेंटेज 86.70 था. इस बार सीबीएसई का रिजल्ट अच्छा रहा. इसी बीच एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसको 5 हजार से ज्यादा शेयर्स मिल चुके हैं. बेटे के 60 प्रतिशत आने के बाद भी मां वंदना सूफिया कटोच बहुत खुश है. फेसबुक पर उन्होंने बेटे को बधाई दी है और आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. 

तीन पेपर देने के बाद हो गई थी मौत, 10वीं का रिजल्ट आया तो हैरान रह गया परिवार, मां बोली- टॉपर होता मेरा बेटा

उन्होंने लिखा- 'मैं अपने बेटे पर काफी गर्व महसूस कर रही हूं. जिसने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. ये 90 प्रतिशत मार्क्स नहीं हैं, लेकिन मेरी भावनाएं नहीं बदली है. मैंने अपने बेटे का संघर्ष देखा है. जहां वह कुछ विषयों को छोड़ने की स्थिति में था. जिसके बाद उसने पढ़ाई को लेकर काफी संघर्ष किया. बेटे आमेर- जैसे मछलियों से पेड़ों पर चढ़ने की अपेक्षा की जाती है लेकिन उसके ठीक उलट तुम अपने ही दायरे की भीतर ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल करो. तुम मछली की तरह पेड़ पर तो नहीं चढ़ सकते, लेकिन वह बड़े समुद्र को अपना लक्ष्य बना सकते हो. मेरा प्यार तुम्हारे लिए. अपने भीतर सहज अच्छाई, जिज्ञासा और ज्ञान को हमेशा जीवित रखो.' उनका ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. लोगों ने वंदना सूफिया कटोच की खूब तारीफ की.

फेल होने के डर से लगा ली फांसी, 10वीं का रिजल्ट आया तो परिवार देखकर रह गया हैरान

p7hum608

बता दें, इस बार कुल 91.10 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे. लड़कों की तुलना में 2.31 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुईं हैं. लड़कियां का पासिंग पर्सेंटेज 92.45 फीसदी रहा, जबकि 2018 में 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं थी. वहीं पिछले बार की तुलना में इस बार लड़कों ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है. इस बार कुल 90.14 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि 2018 में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 85.32 फीसदी था. 

CBSE Board 10th Result: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, 92.4 फीसदी छात्राएं हुई पास

त्रिवेंद्रम में कुल 99.85 फीसदी बच्‍चे पास हुए. दूसरे नंबर पर चेन्‍नई (99.00 फीसदी), तीसरे नंबर पर अजमेर (95.89 फीसदी), चौथे नंबर पर पंचकुला (93.72 फीसदी), पांचवें नंबर पर प्रयागराज (92.55 फीसदी), छठे नंबर पर भुवनेश्‍वर (92.32 फीसदी), सातवें नंबर पर पटना (91.86 फीसदी), आठवें नंबर पर देहरादून (89.04 फीसदी), नौवें नंबर पर दिल्‍ली (80.97 फीसदी) और गुवाहाटी 10वें (74.49 फीसदी) नंबर पर रहा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com