कैमरे में कैद- पटरी पर दौड़ रही थी ट्रेन, मगर यह ट्रैक्टर वहां क्या कर रहा था!...
नई दिल्ली:
जिस वक्त पटरी पर एक ट्रेन अपनी फुल रफ्तार से दौड़ रही थी ठीक उसी वक्त एक ट्रैक्टर उस पटरी को पार कर रहा था. सेकंड भर की दूरी रह गई वरना इस ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ जाने थे. यह हैरतअंगेज वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया और जिसने भी देखा वह दांतो तले उंगली दबा रहा है.
यह भी पढ़ें- ट्रेन के सामने कूद गई महिला...अचानक हो गई गायब
यह वाकया ब्रिटेन का है. ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस लीचेस्टरशायर द्वारा रिलीज की गई फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जिस वक्त एक हाई स्पीड ट्रेन पटरी से गुजर रही थी, उसी वक्त एक ट्रैक्टर पटरी पार कर रहा था. वह पटरी के दूसरी और पहुंच ही रहा था कि ट्रेन वहां से गुजर गई. भयानक हादसा होते होते बच गया. डेली मेल के मुताबिक, ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा ली थी. पुलिस ने यह वीडियो असावधानीपूर्ण तरीके से पटरी पार करने वालों को चेताने के लिए जारी किया है.
देखें घटना का यह चौंकाने वाला वीडियो :
डेली मेल के मुताबिक, 26 साल के ट्रैक्टर ड्राइवर ने क्रॉसिंग के लिए टेलीफोनिक परमिशन भी नहीं ली थी.
वीडियो : प्राइम टाइम- अपनी जान की रक्षा खुद करें
ड्राइवर पर 500 पौंड (42067 रुपये) का फाइन ठोका गया. 3000 पौंड (252402 रुपये) मुआवजे के तौर पर औऱ 85 पौंड (7151 रुपये) एक अन्य जुर्माने के तौर पर देने का आदेश दिया गया.
यह भी पढ़ें- ट्रेन के सामने कूद गई महिला...अचानक हो गई गायब
यह वाकया ब्रिटेन का है. ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस लीचेस्टरशायर द्वारा रिलीज की गई फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जिस वक्त एक हाई स्पीड ट्रेन पटरी से गुजर रही थी, उसी वक्त एक ट्रैक्टर पटरी पार कर रहा था. वह पटरी के दूसरी और पहुंच ही रहा था कि ट्रेन वहां से गुजर गई. भयानक हादसा होते होते बच गया. डेली मेल के मुताबिक, ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा ली थी. पुलिस ने यह वीडियो असावधानीपूर्ण तरीके से पटरी पार करने वालों को चेताने के लिए जारी किया है.
देखें घटना का यह चौंकाने वाला वीडियो :
#Leicesternear devastating video. Why rural crossings must be used with care. Follow the rules; don't risk it! @RutlandPolice @leicspolice pic.twitter.com/Qva5oUAmSX
— BTP Leicestershire (@BTPLeics) 27 July 2017
डेली मेल के मुताबिक, 26 साल के ट्रैक्टर ड्राइवर ने क्रॉसिंग के लिए टेलीफोनिक परमिशन भी नहीं ली थी.
वीडियो : प्राइम टाइम- अपनी जान की रक्षा खुद करें
ड्राइवर पर 500 पौंड (42067 रुपये) का फाइन ठोका गया. 3000 पौंड (252402 रुपये) मुआवजे के तौर पर औऱ 85 पौंड (7151 रुपये) एक अन्य जुर्माने के तौर पर देने का आदेश दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं