विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2021

इलेक्ट्रिक साइकिल पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, जयमाला में पहनाई तुलसी की माला, ऐसे संपन्न हुई ‘ईको फ्रेंडली शादी’

सोशल मीडिया पर सादगी से भरी एक शादी ने लोगों का दिल जीत लिया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.दूल्हा अपनी बारात इलेक्ट्रिक साइकिल (electric bicycle) पर लेकर मंडप तक पहुंचा.

इलेक्ट्रिक साइकिल पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, जयमाला में पहनाई तुलसी की माला, ऐसे संपन्न हुई ‘ईको फ्रेंडली शादी’
इलेक्ट्रिक साइकिल पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, जयमाला में पहनाई तुलसी की माला

अक्सर लोगों की पूरी कोशिश होती है कि वो शादी में खूब खर्चा और शादी इतनी धूमधाम से करें कि लोग उसे हमेशा याग रखें. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेहद साधारण तरीके से शादी करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें शादी में फालतू पैसे खर्च करना पैसों की बर्बादी लगता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सादगी से भरी एक शादी ने लोगों का दिल जीत लिया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

ये फोटोज आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर पोस्ट की हैं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जब दूल्हा घोड़े या कार में नहीं, इलेक्ट्रिक बाइक पर आया और जब दुल्हन ने जयमाला में दूल्हे को पहनाई तुलसी की माला, गजब ईको शादी.. माधुरी और आदित्य आपका अभिनंदन!”. शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं और लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, तस्वीर में नजर आ रहे कपल का नाम माधुरी और आदित्य है. ये दोनों स्कूल फ्रेंड्स हैं, जो अब शादी के इस बंधन में बंध गए हैं. बताया जा रहा कि ये दोनों प्रकृति प्रेमी ‘Nature Lover हैं.'इनकी शादी में सजावट से लेकर ज्यादातर चीजें ईको फ्रेंडली (eco friendly) और रीसाइकल थीं. इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि दूल्हा अपनी बारात इलेक्ट्रिक साइकिल (electric bicycle) पर लेकर मंडप तक पहुंचा और दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को तुलसी के पत्तों से बनी वरमाला पहनाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com