विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2018

शादी से पहले EX-बॉयफ्रेंड करता था ब्लैकमेल, दुल्हन ने जहर पीते हुए वीडियो बनाया और...

एक दुल्हन ने जहर पीते हुए वीडियो बनाया और एक्स बॉयफ्रेंड को भेज दिया. कथित तौर पर वो उसे ब्लैकमेल किया करता था. दुल्हन का नाम निशा देवीदास बताया जा रहा है.

शादी से पहले EX-बॉयफ्रेंड करता था ब्लैकमेल, दुल्हन ने जहर पीते हुए वीडियो बनाया और...
शादी से 10 दिन पहले दुल्हन ने पिया जहर और बनाया वीडियो.
नई दिल्ली: एक दुल्हन ने जहर पीते हुए वीडियो बनाया और एक्स बॉयफ्रेंड को भेज दिया. कथित तौर पर वो उसे ब्लैकमेल किया करता था. दुल्हन का नाम निशा देवीदास बताया जा रहा है. dailymail की खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र के गांव रोहिनी में लड़की कुछ काला पदार्थ पीते नजर आ रही है. बता दें, कुछ दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी.

VIDEO: कैमरे में कैद हुई हाथी की चालाकी, ऐसे बॉर्डर पार कर पहुंचे दूसरे देश घूमने

निशा के भाई रवि काल्वे ने दावा किया है कि वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड निखिल बोरकर से परेशान हो गई थी. वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इसलिए उसने ये कदम उठाया. लोग तुरंत उसे अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस दिव्यांग का डांस देख हर कोई रह गया हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उसके भाई रवि ने लोकल मीडिया को बताया- 'मेरी बहन की शादी 4 फरवरी को होनी थी. मेरी बहन की मौत के पीछे निखिल बोरकर का हाथ है' उसे पता था कि मेरी बहन शादी करने जा रही है तो वो उसे ब्लैकमेल करने लगा था. हम चाहते हैं कि निखिल को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.'

क्रिकेट मैच में अचानक हुई गेंदबाज की मौत, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो


पुलिस का कहना है कि वो जांच कर रही है. लेकिन निखिल ब्लैकमेल करता था या नहीं. इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: