विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2014

लीबिया में जहाज डूबने से कम से कम 20 लोग मारे गए, कई लापता

त्रिपोली:

लीबियाई तट पर एक नाव के डूब जाने से 20 से अधिक प्रवासी मारे गए हैं जबकि काफी संख्या में लोग लापता हैं।

नौसेना के प्रवक्ता कर्नल अयूब कसीम ने बताया कि सोमवार को नौसेना के एक गश्ती दल ने नाव के मलबे के सहारे तैर रहे 22 प्रवासियों को बचा लिया। उन्होंने बताया कि पानी से 20 से अधिक शवों को निकाला गया है।

हादसे में जिंदा बचे व्यक्तियों ने बताया कि नौका में करीब 150 लोग सवार थे। यह नौका लीबियाई राजधानी त्रिपोली से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में डूब गई। संभावित जीवत बचे लोगों की खोज के लिए आज भी तलाशी जारी रहा।

यह प्रवासी सहारा मरुस्थल के दक्षिण से आए थे और अशांत और अराजक लीबिया को पार करके इतावली तट या नजदीकी माल्टा की ओर जा रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, लीबिया में जहाज डूबा, Libya, Boat Accident In Libya