विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2017

चमत्कार! तीन दिन तक मिट्टी में दबा रहा नवजात, फिर भी बची जान

चमत्कार! तीन दिन तक मिट्टी में दबा रहा नवजात, फिर भी बची जान
25 दिनों तक मिट्टी में दबा रहकर भी जिंदा बचा बच्चा. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घर वाले चाहते थे दूसरी बार मां नहीं बने बेटी
बेटी ने दोबारा बच्चा होने पर बेटे को दफनाया
तीन दिन जमीन में दबा रहकर भी बचा नवजात
केपटाउन: 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय'.  यूं तो भारत में यह कहावत प्रचलित है, लेकिन यह इस बार दक्षिण अफ्रीका में सच साबित हुई. यहां के पैडॉक शहर में एक बच्चा तीन दिन तक जमीन के अंदर दफन रहा, फिर भी वह जिंदा बच गया. पूर्वी दक्षिण अफ्रीका के क्वाजुलू-नेटल प्रांत के टिंबर की फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी. जब वे जब नजदीक गए तो उन्हें जोर-जोर से रोने की आवाज सुनाई पड़ी. उन्होंने मिट्टी हटाकर देखा तो उन्हें जमीन के अंदर जिंदा बच्चा मिला. फौरन उसे अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया. डेली मेल की खबर के मुताबिक यह बच्चा उसी टिंबर फैक्ट्री में काम करने वाली 25 वर्षीय महिला का है. उसने बताया कि यह उसका दूसरा बच्चा है और उसी ने उसे दफनाया था. 

महिला का कहना है कि उसके मां-पिता नहीं चाहते थे कि वह दोबारा मां बने, इसलिए उसने अपने बच्चे को दफना दिया था. महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं बच्चे को पोर्ट सेपस्टोन रिजनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

इसी साल जनवरी में भारत के हजारीबाग में एक नौ साल के बच्चे को मिट्टी में दफना दिया गया था. सूचना के बाद पुलिस ने गड्ढे को खोदकर बच्चे को सही सलामत निकाल लिया. बरही अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद बच्चे को परिवार वालों को सौंप दिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com