
इंटरनेट पर आए दिन एक नया वायरल वीडियो सामने आता है जो हमारे फ़ीड्स पर पूरी तरह से छा जाता है. फ़िलहाल, अब इंटरनेट पर एक हाथी के बच्चे का प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है. ये सौम्य, चंचल जीव अपने आकर्षण से इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहे हैं, और जाने-माने एक्स अकाउंट@AMAZlNGNATURE द्वारा शेयर किया गया नया वीडियो इसका एक बेहतरीन उदाहरण है.
इस दिल को छू लेने वाली क्लिप में, एक शख्स सड़क पर हाथी की सवारी करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि एक छोटा हाथी खुशी से उनके बगल में टहल रहा है. बीच रास्ते में, हाथी के बच्चे की नज़र सड़क किनारे एक छोटी सी दुकान पर पड़ती है और वह तुरंत रास्ता बदल लेता है. विक्रेता के पास जाकर, हाथी का बच्चा प्यार से तरबूज़ मांगता है. स्टॉल के पीछे खड़ी महिला तरबूज़ के टुकड़े थमा देती है, जिन्हें हाथी का बच्चा अपनी सूंड से उठा लेता है. कुछ ही पल बाद, वयस्क हाथी—जो संभवतः बच्चे का माता-पिता है—वो भी तरबूज़ खाने के लिए आता है और इस ताज़गी भरे नाश्ते में शामिल हो जाता है.
देखें Video:
Baby elephant asking for watermelon pic.twitter.com/n9VLDQJLAL
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 7, 2025
यह वीडियो एक छोटी और प्यारी सी शॉर्ट स्टोरी जैसा लगता है—जो जानवरों और इंसानों के बीच के बंधन को खूबसूरती से दर्शाता है. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि इसने ऑनलाइन लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली है, और इसे दो मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और यह संख्या बढ़ती जा रही है.
सोशल मीडिया पर इस पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूज़र ने खुशी से कहा, "यही वजह है कि मुझे हाथियों के बच्चे बहुत पसंद हैं." एक अन्य ने कमेंट किया, "वीडियो में एक हाथी का बच्चा सड़क किनारे इंसानों के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहा है, जो मानव-वन्यजीव के बीच के संवाद का एक ऐसा पल दर्शाता है जो नन्हे हाथियों की अनुकूलन क्षमता और जिज्ञासा को दर्शाता है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं