विज्ञापन

ऑटो ड्राइवर ने आशिकों के लिए लिखा खास मैसेज, धड़ल्ले से वायरल हो रहा पोस्ट

Auto driver warning to passenger: सोशल मीडिया पर ओयो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. ओयो के बाद अब एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने कपल (चाहे मैरिड हो या अनमैरिड) को अपने तरीके से चेताया है. देखें वायरल पोस्ट.

ऑटो ड्राइवर ने आशिकों के लिए लिखा खास मैसेज, धड़ल्ले से वायरल हो रहा पोस्ट
ये OYO नहीं है...ऑटो ड्राइवर ने कपल को चेताया, बोर्ड लगाकर लिखा

No Romance in Auto: हाल ही में ओयो होटल (OYO Hotels) ने ऐलान किया था कि वो अनमैरिड कपल को अपने यहां रूम किराए पर नहीं देंगे. इस खबर ने अनमैरिड कपल का दिल जरूर तोड़ा होगा और अब उनके पास रोमांस करने का कोई दूसरा चारा भी नहीं बचा है, क्योंकि अब अनमैरिड कपल की दुखती रग पर पैर रखने का काम ऑटो वाले ने किया है. दरअसल, कई बार ऐसा देखा गया है कि कपल ऑटो में भी रोमांस करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में ओयो के इस ऐलान के बाद एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने अनमैरिड कपल को चेताया है कि वो उसके ऑटो में रोमांस ना करें. अब इस ऑटोवाले की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

ऑटो वाले ने कहा 'नो रोमांस' (No Romance in Auto Rickshaw)

इस वायरल तस्वीर में आप देखेंगे कि ऑटो ड्राइवर ने अनमैरिड कपल को वॉर्निंग देते हुए लिखा है, 'नो रोमांस, दिस इज ए कैब, ना कि प्राइवेट प्लेस और ओयो, सो प्लीज, दूरी बनाए रखें और शांत रहें, इज्जत दो इज्जत लो'. अब इस ऑटो ड्राइवर की चेतावनी वाला यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, लोग इस पोस्ट पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इनमें से कुछ इसे सही तो कुछ गलत भी बता रहे हैं. आइए जानते हैं अनमैरिड कपल के रोमांस पर इस ऑटो ड्राइवर की चेतावनी पर लोगों के क्या-क्या रिएक्शन हैं.

यहां देखे पोस्ट

लोगों ने इस पर क्या कहा?  (Auto Rickshaw Driver Viral Post)

अनमैरिड कपल के रोमांस के खिलाफ ऑटो ड्राइवर के इस वायरल पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, 'इस ऑटो वाले भैया को मेरी तरफ से बहुत सम्मान'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ड्राइवर का सम्मान करो, सवारी का सम्मान करो, कोई हरकतें नहीं'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है कि ऑटो ड्राइवर इसे दिल पर ले गया'. चौथे यूजर ने लिखा, 'ओयो के बाद निब्बा-निब्बी को ऑटोवाले ने औकात दिखा दी'. पांचवें यूजर ने लिखा है, 'मजा आ गया, मैं तो सिंगल हूं'. एक और लिखता है, 'ऑटोवाले भैया की बहुत अच्छी पहल'. वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो यह लिख रहे हैं कि हमें क्या हम तो सिंगल हैं'.  इस पोस्ट पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और अभी भी इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com