विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2020

कोरोना से बचने के लिए गुब्बारे के अंदर घुसा शख्स, चीखते हुए सड़क पर दौड़ा तो डर गए लोग... देखें Video

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बेलग्रेव (Belgrave) में एक शख्स ने कोरोना (Coronavirus) से बचने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसको देखकर लोग हैरान रह गए. शख्स ने खुद को गुब्बारे के अंदर बंद कर लिया और सड़क पर दौड़ लगाने लगा. वो चीख-चीखकर बोल रहा था.

कोरोना से बचने के लिए गुब्बारे के अंदर घुसा शख्स, चीखते हुए सड़क पर दौड़ा तो डर गए लोग... देखें Video
Viral Video: कोरोना से बचने के लिए गुब्बारे के अंदर घुसा शख्स, चीखते हुए सड़क पर दौड़ा तो डर गए लोग...

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बेलग्रेव (Belgrave) में एक शख्स ने कोरोना (Coronavirus) से बचने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसको देखकर लोग हैरान रह गए. शख्स ने खुद को गुब्बारे के अंदर बंद कर लिया और सड़क पर दौड़ लगाने लगा. वो चीख-चीखकर बोल रहा था, 'मैं बबल के अंदर रह रहा हूं.' शख्स को चीखता देख वहां मौजूद लोग डर गए. तो कुछ लोग जोर-जोर से हंसने लगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होने के बाद लोग इस वीडियो को सबसे फनी बता रहे हैं.

फेसबुक यूजर जैनिने रिग्बी ने इस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'यह सिर्फ बेलग्रेव में ही हो सकता है. शख्स गाना गा रहा है 'आई एम द मैन इन बबल' मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए इस शख्स का शुक्रिया. यह दयालुता का एक यादृच्छिक कार्य था.'

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गुब्बारे के अंदर बंद है और वो सड़क पर दौड़ लगा रहा है. वो चीख-चीखकर गाना भी गा रहा है. उसके आस-पास से गाड़ियां भी निकल रही हैं. पास में कुछ लोगों के हंसने की आवाजें भी आ रही हैं.

 देखें Viral Video:

इस वीडियो को फेसबुक पर पिछले शुक्रवार को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1.5 लाख व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा शेयर्स और 600 से ज्यादा रिएक्शन्स आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे भी ऐसा गुब्बारा चाहिए. ताकी मैं बाहर खुलकर घूम सकूं.'

जैनिने रिग्बी ने कहा, 'मैं इस शख्स को नहीं जानती थी. लेकिन अब जानती हूं. जब भी कोरोनावायरस खत्म होगा, तब हम मिलेंगे और कॉफी साथ पिएंगे. जिस तरह उसने सड़क पर मस्ती की, उसको देखकर मुझे हंसी आ गई.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: