विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

SHOCKING: मध्य प्रदेश में जब एक मरीज को चढ़ा दी गई जानवर की दवा...

SHOCKING: मध्य प्रदेश में जब एक मरीज को चढ़ा दी गई जानवर की दवा...
फाइल फोटो
रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सरकारी अस्पताल में एक मरीज को जानवरों की बोतल चढ़ाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला चिकित्सालय के पुरुष वार्ड में मुन्ने भाई पेंटरवाले भर्ती थे। उन्हें इंजेक्शन लगाने के बाद शुक्रवार को ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई गई।

परिजन ने देखा कि चढ़ाई गई बोतल पर लिखा था 'ऑनली फॉर एनिमल'। इसे देखते ही वे चकित रह गए। वार्ड और अस्पताल में हंगामा हो गया। रायसेन के अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) उमराव सिंह मरावी ने आईएएनएस से को कहा, "मामले की जांच की जा रही है। यह बात सही है कि मुन्ने भाई को जो ग्लूकेाज की बोतल चढ़ाई गई है, वह जानवरों की है।"

उन्होंने आगे कहा कि यह बोतल जिला अस्पताल में कैसे आई और मरीज को कैसे दी गई, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, अस्पताल, जानवर की दवा, मुन्ने भाई पेंटरवाले, Madhya Pradesh, Hospital, Animal Medicine