विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2022

अमेजन पार्सल को ट्रेन से उतारते वक्त हवा में फेंकते दिखे मजदूर, वायरल Video पर रेलवे ने दी सफाई

इंटरनेट पर वायरल हो रही इस क्लिप में कुलियों को ट्रेन से उतारते समय लापरवाही से पार्सल फेंकते हुए दिखाया गया है.

अमेजन पार्सल को ट्रेन से उतारते वक्त हवा में फेंकते दिखे मजदूर

ऑनलाइन चीजें ऑर्डर करना इन दिनों एक आम बात हो गई है और अगर आप उन लोगों में से एक हैं तो यह वायरल वीडियो (viral video) आपको परेशान कर सकता है. इंटरनेट पर वायरल हो रही इस क्लिप में कुलियों को ट्रेन से उतारते समय लापरवाही से पार्सल फेंकते हुए दिखाया गया है.

ट्विटर पर अपलोड की गई क्लिप को एक रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया है और इसमें प्लेटफॉर्म पर ढेर सारे पैकेज दिखाई दे रहे हैं. कई पुरुषों को पैकेज की सुरक्षा की परवाह किए बिना ट्रेन से पार्सल उतारते और हवा में फेंकते देखा जाता है. क्लिप में एक जगह कुली द्वारा फेंके जाने के बाद एक पार्सल स्टेशन पर एक सीलिंग फैन से भी टकराता है. वीडियो में हम अमेज़न लोगो वाले कई पैकेज देख सकते हैं. कैप्शन में लिखा है, "अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट पार्सल (Amazon & Flipkart parcels)."

देखें Video:

फुटेज को ट्विटर पर 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसने यूजर्स को हैरान दिया है. बहुतों ने सोचा कि उनके कीमती ऑर्डर के साथ उन तक पहुँचने से पहले क्या होता है.

एक यूजर ने लिखा, “वे पार्सल क्यों फेंक रहे हैं जैसे वे खाली बक्से हैं? यही वजह है कि पार्सल अच्छी क्वीलिटी में नहीं मिलते हैं. कभी-कभी प्रो खराब डक्ट या पार्सल आ जाता है. ”

जैसा कि कई लोगों ने रेलवे पर पैकेजों को गलत तरीके से फेंकने का आरोप लगाया, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए कहा, कि वह इसके लिए जिम्मेदार थे.

ट्वीट में लिखा है, “यह मार्च 2022 का एक पुराना वीडियो है. गुवाहाटी स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस. पार्सल संभालने वाले शख्त संबंधित पार्टी के प्रतिनिधि होते हैं. रेलवे विभिन्न पार्टियों को अनुबंध के आधार पर पार्सल स्पेस की बुकिंग की पेशकश करता है.

बाद के एक ट्वीट में रेलवे ने लिखा कि पार्सल लोड और अनलोड करना निजी पार्टी की जिम्मेदारी है न कि रेलवे की.

गंगा नदी में नाव पर हुक्का पीने और चिकन बनाने का वीडियो हुआ वायरल, जांच जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कुत्ता बना दूल्हा, दुल्हन को डॉली में बैठाकर हुआ फरार, फोटोशूट देख लोग बोले- कलयुग है भाई
अमेजन पार्सल को ट्रेन से उतारते वक्त हवा में फेंकते दिखे मजदूर, वायरल Video पर रेलवे ने दी सफाई
इस भारतीय सांड की वजह से ब्राजील के दूध उत्पादन में आई बड़ी क्रांति, 1960 में भावनगर के राजा ने दिया था ये खास तोहफा
Next Article
इस भारतीय सांड की वजह से ब्राजील के दूध उत्पादन में आई बड़ी क्रांति, 1960 में भावनगर के राजा ने दिया था ये खास तोहफा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com