अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को अपने दूसरे बच्चे अकाय के जन्म की घोषणा की. दंपति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोट शेयर किया और बताया कि उनके बच्चे का जन्म 15 फरवरी को हुआ था. जब से यह खबर सामने आई है दोनों के फैंस बेहद खुश हैं और जूनियर कोहली के एआई-जनरेटेड तस्वीरें (AI generated pics) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एआई-जनरेटेड तस्वीरों की एक सीरीज ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचा है और जमकर वायरल हो रहा है. एक एक्स यूजर ने पोस्टोस्ट से बनाई गई अकाय की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया और लिखा, "एआई-जेनरेटेड अकाय कोहली की काल्पनिक तस्वीर." कोलाज में चार अलग-अलग ड्रेसेज में 'काल्पनिक' अकाय के हंसते हुए चेहरे दिखाए गए हैं.
Al-generated imaginary picture of Akaay Kohli. pic.twitter.com/nQg4y9lwBG
— Shubham2.0 (@bhav_paaji) February 22, 2024
पोस्ट को 13 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और ढेरों लाइक्स इस पर आए हैं. अनुष्का और विराट के फैंस ने पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी. अनुष्का के फैंस ने ये कहते हुए नाराजगी जताई कि अकाय को अनुष्का से चेहरे से मिलता-जुलता नहीं बनाया गया. एक यूजर ने कमेंट किया, “अनुष्का जैसा कोई फीचर नहीं?? ऐसा क्यों?” दूसरे ने लिखा, "मानो या न मानो, एआई बुराई है." तीसरे यूजर ने लिखा, “प्यारा.”
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने मंगलवार को एक नोट शेयर किया और इस खबर की घोषणा की. अपने बच्चे के नाम का खुलासा करते हुए, उन्होंने लिखा, “अत्यधिक खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है! हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. प्यार और आभार. विराट और अनुष्का.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं