विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

पाकिस्तानी चायवाले के बाद अब 'नेपाली तरकारीवाली' पर रीझा ट्विटर, खूबसूरती के दीवाने हुए लोग

पाकिस्तानी चायवाले के बाद अब 'नेपाली तरकारीवाली' पर रीझा ट्विटर, खूबसूरती के दीवाने हुए लोग
नई दिल्ली: आपको याद होगा, कुछ ही हफ्ते पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पाकिस्तान का नीली आंखों वाला एक चायवाला अरशद खान इस कदर छा गया था कि दुनिया के कोने-कोने से उसकी सादगी-भरी खूबसूरती को सराहने वालों का तांता लगा रहा, और आखिरकार उसे मॉडलिंग का ऑफर मिलने तक यह सिलसिला जारी रहा... लेकिन अब ट्विटर अरशद खान से आगे बढ़ गया है, और इस बार खूबसूरती तलाश की गई है भारत के दूसरे पड़ोसी देश नेपाल से, जहां की एक तरकारीवाली इस वक्त ट्विटर पर धूम मचाए हुए है...

इस सब्ज़ी बेचने वाली लड़की की सादगी ने ट्विटर पर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, और जिसे देखो, उस पर रीझा जा रहा है... इस अनाम लड़की की पहचान सामने नहीं आई है, लेकिन फिलहाल इसे #Tarkariwali कहा जा रहा है, और न सिर्फ यह हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, बल्कि लड़की की दो तस्वीरें ज़ोरदार तरीके से वायरल होती जा रही हैं...
 
अरशद खान की ही तरह, इस लड़की को भी किसी ने देखा, तस्वीर क्लिक की, और ट्विटर पर पोस्ट कर दिया... 'द गुंड्रुक पोस्ट' के अनुसार, रूपचंद्र महाजन ने 'गोरखा और चितवन के बीच बने फिशलिंग सस्पेंशन पुल' के निकट इस लड़की की तस्वीर क्लिक की, और बस, देखते ही देखते नेपाली कन्या वायरल हो गई...

अब ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले इस लड़की के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानना चाहते हैं, और तारीफों के पुल बांधे पड़े हैं... कुछ का कहना है कि इसकी मासूमियत, खूबसूरत चेहरे और परफेक्ट फिगर की वजह से यह आदर्श लड़की है, जिसका साथ पाने की ख्वाहिश हर व्यक्ति के मन में होती है...

आइए, आप भी पढ़ें, ट्विटर पर #Tarkariwali के बारे में क्या-क्या कहा जा रहा है...
 
एक साहब तो पाकिस्तानी चायवाले और नेपाली तरकारीवाली को एक दूसरे से शादी कर लेने की सलाह दे रहे हैं...
 
सो, अब आप हमें कमेंट कर बताइए, आप इस तरकारीवाली और इसकी खूबसूरती के बारे में क्या सोचते हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाली तरकारीवाली, पाकिस्तानी चायवाला, ट्विटर पर तरकारीवाली, अरशद खान चायवाला, सोशल मीडिया, वायरल तस्वीर, Nepali Tarkariwali, #Tarkariwali, Social Media, Arshad Khan Tea Seller, Viral Photo