विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2015

30 हज़ार से शुरू हुई मोमो की दुकान को मिला 10 करोड़ का निवेशक

30 हज़ार से शुरू हुई मोमो की दुकान को मिला 10 करोड़ का निवेशक
कोलकाता में युवाओं को स्टार्ट अप का कीड़ा काट रहा है
कोलकाता: अगर आपको लगता है कि नया काम शुरू करने के लिए बैंगलुरू जैसे किसी बड़े शहर में होना ज़रूरी है तो आप गलत सोच रहे हैं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता भी इस मामले में काफी आगे बढ़ रहा है और निवेशकों की नज़र इस शहर पर है।

पिछळे एक महीने में एक रेस्त्रां चेन और एजुकेशन एप को बड़े निवेशकों को साथ मिला है। आईटी समूह नासकॉम का 2023 तक देश भर में 10 हजार स्टार्ट अप शुरू करने का लक्ष्य है और जिस तरह नई और बड़ी सोच के साथ लोग आगे आ रहे हैं उन्हें लगता नहीं कि इस मकसद को पूरा करने में उन्हें परेशानी होगी।

नासकॉम का मानना है कि स्टार्ट अप के लिए कोलकाता से काफी लोग आगे आ रहे हैं। पिछले कुछ सालों में कोलकाता के एक मोमो चेन ने सफल स्टार्ट अप की कहानी की शुरूआत की है। कॉलेज के दो दोस्तों ने सात साल पहले 30 हज़ार रुपए जमा करके अपनी पहली दुकान डाली थी। अब इन दोस्तों के 52 आउटलेट छह शहरों में फैले हुए हैं और इसमें इंडियन एंजल नेटवर्क ने 10 करोड़ का निवेश किया है।
 

वाओ मोमो के नाम की इस चेन के सह संस्थापक बिनोद होमागई का कहना है 'मैं अपने ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय पहचान देना चाहता हूं। यही हमारा सपना है। हम भारतीय ब्रांड को दुनिया भर में फैलाना चाहते हैं। और यह मुमकिन है।'

बिनोद के दोस्त और पार्टनर सागर दरयानी ने नज़दीकी भविष्य की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए बताया कि अगले दो साल में 60 और आउटलेट के साथ साथ वह आईपीओ का भी इरादा रखते हैं। उन्हें लगता है कि कोलकाता में अभी तो स्टार्ट अप की शुरूआत हुई है।

वहीं जनवरी में राज्य की मदद से कोलकाता में एक स्टार्ट अप वेयरहाउस शुरू करने वाले नासकॉम के अधिकारी रवि रंजन का कहना है 'हमारी वेबसाइट पर 8 महीने में 200 आवेदन आए हैं जिसमें से हमने 13 वर्ल्ड क्लास ग्लोबल प्रोडेक्ट कंपनियों को चुना है जो कोलकाता से ही हैं।'

वाओ मोमो में निवेश करने वाले इंडियन एंजल नेटवर्क के अध्यक्ष पद्मजा रूपारेल इस पूरे माहौल से काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि बहुत सारे लोग उद्यमी क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे उद्यमी जिनमें जोश है, जुनून है और सबसे ज़रूरी बात कुछ कर गुज़रने की प्रतिबद्धता है।

अनोखी सोच वाले स्टार्ट अप भी काफी फल-फूल रहे हैं जैसे अनिरुद्ध पोद्दार और आदित्य लड़सरिया का चाय ब्रेक रेस्त्रां जो पांच साल पहले 50 हज़ार की रकम से शुरू हुआ था और अब इसके छह रेस्त्रां हैं। अनिरुद्ध कहते हैं कि देश भर में कॉफी चेन्स की तो कमी नहीं है लेकिन हम चाय पर ध्यान देना चाहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता, नासकॉम, बैंगलुरू, स्टार्ट अप, वाओ मोमो, Kolkata Start-Ups, Bengaluru Startups, Nasscom, Wow Momo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com