Gulab Pahalwan Bhed Wala Video: गांव-देहात में होने वाले अजीबो-गरीबों कारनामों से पहले दुनिया वाकिफ नहीं थी, लेकिन जब से सोशल मीडिया ने दस्तक दी है, तब से लोगों की नजर दूर-दराज के क्षेत्रों पर भी जाने लगी है. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से आए इस देसी खेल के बारे में शायद ही किसी को पता हो, जिसमें 70 साल का बूढ़ा भेड़ से टक्कर लेता दिख रहा है. इस वायरल वीडियो पर जब लोगों की नजर पड़ी, तो इस बूढ़े बाबा का साहस देख उनके पसीने छूट गए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग अब बूढे़ बाबा की हिम्मत को दाद दे रहे हैं.
गुलाब पहलवान भेड़ वाले वीडियो (Gulab Pehalwan Bhed Wale Viral Video)
वीडियो में आप देखेंगे कि एक लाल लंगोट पहने 70 साल के बूढ़े बाबा जमीन पर बैठ काले रंग के भेड़ से टक्कर ले रहे हैं. आप देखेंगे कि बाबा जमीन पर बैठकर भेड़ को बार-बार इशारा करते हैं कि वो आए और उनके कंधे पर आकर टक्कर मारे. भेड़ ठीक वैसा ही करता है और बाबा बार-बार भेड़ की टक्कर से दूर जाकर पड़ते हैं, लेकिन बाबा यहीं नहीं रुकते हैं, बल्कि भेड़ को बार-बार टक्कर मारने के लिए कहते रहते हैं. वहीं, इस खौफनाक खेल को देखने के लिए बाबा के चारों ओर देखने वालों की भीड़ भी जुटी है. वायरल वीडियो के मुताबिक, यह नजारा उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मऊ का है. प्रतीक नाम के शख्स ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसके अकाउंट पर इस तरह के कई वीडियो अपलोड हैं. अब इस वीडियो पर लोगों के क्या रिएक्शन हैं आइए जानते हैं.
VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
बाबा की बहादुरी देख लोग शॉक्ड (Gulab Pehalwan Bhed Wale)
अब पहलवान बाबा की बहादुरी देखकर लोग हैरान-परेशान हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'बाबा इस उम्र में आदमी खटिया पर पड़ा रहता है और आप ऐसा कर नौजवान को शर्मिंदा कर रहे हैं'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'ताऊ कम से कम ताई का ख्याल कर ले'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'बाबा रॉक भेड़ शॉक्ड'. चौथा यूजर लिखता है, 'बाबा 70 की उम्र में ऐसा है, जवानी में कैसा होगा'. अब लोग ऐसे ही गुलाब पहलवान भेड़ वाले की बहादुरी की दाद दे रहे हैं. इस वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा ज्यादा लाइक्स आए हैं. वहीं, इस पोस्ट पर 4 हजार से ज्यादा कमेंट्स पोस्ट हुए हैं.
मार्केट में आई चिकन टिक्का वाली चॉकलेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं