विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2019

दिल्ली एयरपोर्ट पर घूम रहे थे 7 अफगानी, पुलिस ने पकड़कर किया X-Ray तो पेट में मिली ये चीज

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पुलिस ने 7 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से करीब 10 करोड़ रुपये के 214 कैप्सूल हेरोइन थे.

दिल्ली एयरपोर्ट पर घूम रहे थे 7 अफगानी, पुलिस ने पकड़कर किया X-Ray तो पेट में मिली ये चीज
दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 करोड़ की हिरोइन के साथ पकड़े गए 7 अफगानी.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पुलिस ने 7 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से करीब 10 करोड़ रुपये के 214 कैप्सूल हेरोइन थे. वो 16 नवंबर को 214 कैप्सूल निगलकर दिल्ली पहुंचे थे. 

'TikTok की नेहा कक्कड़' ने मचाया धमाल, देखकर खुद सिंगर रह गई हैरान, देखें Viral Videos

7s7t6u78

(दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 करोड़ की हिरोइन के साथ पकड़े गए 7 अफगानी.)

जैसे ही वो दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो कस्टम विभाग को उन पर शक हुआ. उनको पकड़कर जब एक्स-रे कराया गया तो विभाग के होश उड़ गए. उनको पेट में कैप्सूल जैसी चीज नजर आई. विभाग ने तुरंत पेट से कैप्सूल निकालने के लिए डॉक्टरों को बुलाया. 

जंगली हाथी ने जबरदस्त जुगाड़ से तोड़ी बिजली की तार, ऐसे की सड़क पार, देखें VIDEO

डॉक्टरों की मदद से उनके पेट से 214 कैप्सूल को निकाला गया. कस्टम विभाग ने देखा कि उन कैप्सूल में हिरोइन थी. बरामद हुए कैप्सूल की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये की बताई जा रही है. ये यात्री 16 नवंबर को दिल्ली अफगानिस्तान के कंधार से आए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com