दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पुलिस ने 7 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से करीब 10 करोड़ रुपये के 214 कैप्सूल हेरोइन थे. वो 16 नवंबर को 214 कैप्सूल निगलकर दिल्ली पहुंचे थे.
'TikTok की नेहा कक्कड़' ने मचाया धमाल, देखकर खुद सिंगर रह गई हैरान, देखें Viral Videos
जैसे ही वो दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो कस्टम विभाग को उन पर शक हुआ. उनको पकड़कर जब एक्स-रे कराया गया तो विभाग के होश उड़ गए. उनको पेट में कैप्सूल जैसी चीज नजर आई. विभाग ने तुरंत पेट से कैप्सूल निकालने के लिए डॉक्टरों को बुलाया.
जंगली हाथी ने जबरदस्त जुगाड़ से तोड़ी बिजली की तार, ऐसे की सड़क पार, देखें VIDEO
डॉक्टरों की मदद से उनके पेट से 214 कैप्सूल को निकाला गया. कस्टम विभाग ने देखा कि उन कैप्सूल में हिरोइन थी. बरामद हुए कैप्सूल की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये की बताई जा रही है. ये यात्री 16 नवंबर को दिल्ली अफगानिस्तान के कंधार से आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं