चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पांच साल के कार्यकाल के लिए रविवार को रिकार्ड तीसरी बार ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना' का महासचिव चुना गया है. पार्टी संस्थापक माओ जेदोंग के बाद वह ऐसे पहले चीनी नेता हैं, जो इस पद पर तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए हैं.तीसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव चुने जाने बाद शी चिनफिंग ने रविवार को "कठिन परिश्रम से" काम करने का संकल्प लिया. बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में पत्रकारों से उन्होंने कहा, "आपने हम पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं पूरी पार्टी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं." कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव चुने जाने बाद शी चिनफिंग का तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है. मतलब कि चिनफिंग का अब चीन का राष्ट्रपति बनना तय है.
Xi Jinping secures unprecedented third term as China's leader
— ANI Digital (@ani_digital) October 23, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/QbN3LASZxA#XiJinping #China pic.twitter.com/q8JtgpGDUi
चिनफिंग (69) को सीपीसी के महासम्मेलन (कांग्रेस) में एक दिन पहले शक्तिशाली केंद्रीय समिति में चुना था, जबकि वह आधिकारिक सेवानिवृत्त आयु यानी 68 वर्ष की सीमा पार कर चुके हैं और उनका 10 साल का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. पार्टी में नंबर दो के नेता एवं प्रधानमंत्री ली क्विंग समेत अधिकतर वरिष्ठ नेता या तो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या वे केंद्रीय समिति में जगह नहीं बना पाए, जिसके कारण चीन की राजनीति एवं सरकार में बड़ी उथल-पुथल हुई.
पांच साल में एक बार होने वाले महासम्मेलन में केंद्रीय समिति की बैठक में रविवार को 25 सदस्यीय ‘पॉलिटिकल ब्यूरो' को चुना गया, जिसने देश पर शासन करने के लिए स्थायी समिति सदस्यों को चुना. चिनफिंग महासचिव चुने जाने के तुरंत बाद नवनिर्वाचित स्थायी समिति के साथ यहां रविवार को मीडिया के समक्ष आए.
ये भी पढ़ें :
- ISRO ने लॉन्च किया सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3-एम2/वनवेब इंडिया-1 और 36 सैटेलाइट
- "हिन्दू रेप नहीं करते...": गांव लौटे बिलकिस बानो के दोषी ने कहा, डर के साए में रहती है वो
- दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब', दीवाली से पहले सुधरने की संभावना नहीं: SAFAR
Video: शी जिनपिंग के बगल में बैठे चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को बैठक से बाहर निकाला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं