विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2017

अमेरिका चाहता है NSG में भारत की हो 'एंट्री', अन्‍य देशों से सहयोग मांगा, चीन डाल सकता है अडंगा

रक्षा और विदेश मंत्रालय ने अपनी एक साझा रिपोर्ट में कहा, 'अमेरिका ने भारत के एनएसजी में शामिल होने संबंधी उसकी अर्जी का स्वागत किया है और वह पुन: पुष्टि करता है कि भारत इसकी सदस्यता के लिए तैयार है.

अमेरिका चाहता है NSG में भारत की हो 'एंट्री', अन्‍य देशों से सहयोग मांगा, चीन डाल सकता है अडंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: अमेरिका ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता के अपने समर्थन को दोहराया और कहा कि उसने समूह के अन्य सदस्य देशों से नई दिल्ली की अर्जी को समर्थन देने को कहा है. भारत ने 48 सदस्यों वाले एनएसजी की सदस्यता के लिए अर्जी दी है. यह समूह अंतरराष्ट्रीय परमाणु सामग्री के व्यापार पर नियंत्रण रखता है.

रक्षा और विदेश मंत्रालय ने अपनी एक साझा रिपोर्ट में कहा, 'अमेरिका ने भारत के एनएसजी में शामिल होने संबंधी उसकी अर्जी का स्वागत किया है और वह पुन: पुष्टि करता है कि भारत इसकी सदस्यता के लिए तैयार है. अमेरिका ने एनएसजी के सदस्यों से भारत को समर्थन देने को कहा है'. अमेरिकी कांग्रेस को सौंपी गई इस रिपोर्ट में ट्रंप प्रशासन ने भारत के ऑस्ट्रेलिया ग्रुप और वासेनार अरेंजमेंट में सदस्यता का भी समर्थन देने की बात दोहराई है.

ये भी पढ़ें...
मसूद अजहर और न्यूक्लियर ग्रुप के मुद्दे पर भारत की राह में चीन फिर अटकाएगा रोड़ा

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और अमेरिका जनसंहार के हथियारों के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. चीन एनएसजी में भारत की सदस्यता का लगातार यह कह कर विरोध करता आ रहा है कि भारत ने परमाणु अप्रसार समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. चीन के विरोध ने भारत की एनएसजी तक पहुंच को कठिन बना दिया है, क्योंकि इसमें सदस्यता सभी सदस्य देशों की सहमति से ही मिलने का नियम है.

ये भी पढ़ें...
भारत की एनएसजी दावेदारी को लेकर रुख में कोई बदलाव नहीं : चीन

पिछले माह बर्न में एनएसजी की बैठक में भारत की सदस्यता के विषय पर चर्चा हुई थी, लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकला और इसमें नवंबर में बैठक कर इस मुद्दे पर कोई फैसला करने का निर्णय किया गया.



हालांकि, भारत को अधिकतर सदस्य देशों का समर्थन है, लेकिन चीन ने यह कहकर इसमें अडंगा लगा दिया है कि नए सदस्य को परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर करना चाहिए.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com