विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2011

सुरक्षा परिषद ने लीबिया पर लगाए प्रतिबंध

New Delhi: भारत सहित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों ने लीबिया के गद्दाफी प्रशासन पर सर्वसम्मति से कड़े प्रतिबंध लगा दिए तथा देश में हो रहे खूनखराबे की जांच अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध के रूप में कराने के आदेश दिए। लीबिया प्रशासन पर प्रतिबंध के लिए मतदान ऐसे समय पर हुआ, जब उत्तर अफ्रीकी देश में हिंसा चरम पर है और मुअम्मर गद्दाफी के 41 साल से चले आ रहे शासन के खिलाफ पिछले दो सप्ताह से चल रहे विद्रोह को कुचलने के लिए, गद्दाफी के प्रति निष्ठा रखने वाली फौज की कठोर कार्रवाई में लोकतंत्र समर्थक 1,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका द्वारा तैयार किए गए प्रतिबंध प्रस्ताव पर कूटनीतिकों ने दिन भर काम किया, जिसके बाद रविवार तड़के इसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। प्रतिबंधों में 68 वर्षीय गद्दाफी तथा उनकी परिवार की संपत्तियां सील करना, लीबियाई नेता और उनके परिवार तथा प्रशासन के अन्य नेताओं की यात्रा पर रोक, शस्त्रों के कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध और हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) को तत्काल एक संदर्भ भेजा जाना शामिल है। उन्होंने लीबिया से वहां रह रहे विदेशी नागरिकों की उनके देश सुरक्षित रवानगी सुनिश्चित करने के लिए कहा। प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विवाद का मुख्य कारण आईसीसी को तत्काल संदर्भ भेजा जाना था, क्योंकि सुरक्षा परिषद में भारत, चीन, अमेरिका और रूस सहित कुछ देश न्यायाधिकरण के सदस्य नहीं हैं। भारत ने हालांकि उस समय अपना रुख नर्म कर लिया, जब प्रस्ताव में इस बात के लिए संशोधन किया गया कि सुरक्षा परिषद आईसीसी की कार्रवाई को 12 माह की अवधि तक टाल सकती है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि देश के गैर-लीबियाई नागरिकों के खिलाफ देश में तब ही मुकदमा चलाया जा सकता है, जब उन्होंने देश में कोई अपराध किया हो। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत सुजैन राइस ने कहा कि यह पहला अवसर है, जब आईसीसी को एक मामला भेजने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि परिषद लीबिया के नेतृत्व के खिलाफ कठोर प्रतिबंध लगाना चाहती थी। राइस ने कहा, यह लीबियाई सरकार के लिए स्पष्ट चेतावनी है कि उसे लोगों को मारना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को मारने के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। चीनी कूटनीतिकों ने आईसीसी के मामले में देर रात तक बीजिंग में अपने नेताओं से चर्चा की, लेकिन फिर वह प्रस्ताव पर सहमत हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, गद्दाफी प्रशासन, सुरक्षा परिषद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com