विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2019

PM मोदी को मिला UAE का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान, 'जायद मेडल' से हुए सम्मानित

Zayed Medal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने गुरुवार को प्रतिष्ठित जायद मेडल से सम्मानित किया.

PM मोदी को मिला UAE का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान, 'जायद मेडल' से हुए सम्मानित
Zayed Medal: PM मोदी को मिला UAE का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान.
दुबई:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने गुरुवार को प्रतिष्ठित 'जायद मेडल' (Zayed Medal) से सम्मानित किया. पीएम मोदी (PM Modi) को यह सम्मान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को 'काफी बढ़ावा' देने के लिए दिया गया. यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने राजाओं, राष्ट्रपतियों और राष्ट्राध्यक्षों को दिए जाने वाले इस सर्वोच्च सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया. अबुधाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद ने कहा, 'हमारे प्रिय मित्र भारतीय प्रधानमंत्री को जायद मेडल देकर हमनें विभिन्न क्षेत्रों में यूएई और भारत के बीच मैत्री संबंध बनाने और संयुक्त रणनीतिक सहयोग को और बढ़ाने में उनकी (मोदी) भूमिका के प्रति सम्मान जाहिर किया है.

अबुधाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद ने ट्वीट किया, 'भारत से हमारे ऐतिहासिक और व्यापक रणनीतिक रिश्ते हैं, जिन्हें हमारे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और बढ़ावा दिया है. उनके प्रयासों की सराहना करते हुए यूएई के राष्ट्रपति ने जायद मेडल (Zayed Medal) प्रदान किया है.'

जायद मेडल (Zayed Medal) से सम्‍मानित किए जाने को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'शुक्रिया महामहिम मोहम्‍मद बिन जाएद अल नाहयान. मैं इस सम्‍मान को अत्‍यंत विनम्रता के साथ स्‍वीकार करता हूं. आपके नेतृत्‍व में हमारी रणनीतिक साझेदारी नई ऊंचाईयों पर पहुंची है. यह मित्रता हमारे लोगों और इस ग्रह की शांति और समृद्धि में योगदान दे रही है.' 

PM मोदी को मिला UN का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड', बोले- हम प्रकृति में परमात्मा को देखते हैं

खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक दीर्घकालिक मैत्री और दोनों देशों के बीच संयुक्त रणनीतिक सहयोग को और मजबूती देने में मोदी की भूमिका की सराहना के तौर पर यह सम्मान दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;