ट्विटर (Twitter) के नए सीईओ इलॉन मस्क (Elon Musk) ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि ट्विटर ने चुनावों में दखल दिया और वो लंबे समय से ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर अविश्वस्नीय रहा है. उन आलोचकों का समर्थन करते हुए जो यह कहते हैं कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म अमेरिका और बाकी दुनिया में राजनीतिक पर बड़ा प्रभाव डालते हैं, उन्होंने कहा,- सही कह रहे हैं. लंबे समय के यूज़र के तौर पर मैं कह सकता हूं कि सच यही है कि ट्विटर लंबे समय से सत्य और सुरक्षा के मामले में असफल रहा है और उसने चुनावों में भी दखलअंदाज़ी की."
Exactly. The obvious reality, as long-time users know, is that Twitter has failed in trust & safety for a very long time and has interfered in elections.
— Elon Musk (@elonmusk) November 30, 2022
Twitter 2.0 will be far more effective, transparent and even-handed.
इलॉन मस्क ने हालांकि उन चुनावों का नाम नहीं बताया जो उन्हें लगता है कि सोशल मीडिया से प्रभावित हुए और जिसमें ट्विटर ने सही तौर पर काम नहीं किया.
इसी ट्वीट में इलॉन मस्क ने यह वादा शामिल किया कि उनके नेतृत्व में, ट्विटर 2.0 और अधिक प्रभावी और खुला बनेगा.
इस बीच इलॉन मस्क (Elon Musk) ने बुधवार को ट्वीट कर बताया था कि एपल इंक (Apple Inc) के एप स्टोर से ट्विटर को हटाए जाने की संभावना पर गलतफहमी आईफोन निर्माता एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) से मुलाकात के बाद दूर हो गई है. रॉयटर्स के अनुसार, अरबपति कारोबारी और ट्विटर और टेस्ला के चीफ इलॉन मस्क ने ट्वीट कर कहा, "टिम ने बहुत साफ तौर पर कहा कि एपल ने ऐसा कुछ करने के बारे में कभी विचार नहीं किया."
Good conversation. Among other things, we resolved the misunderstanding about Twitter potentially being removed from the App Store. Tim was clear that Apple never considered doing so.
— Elon Musk (@elonmusk) November 30, 2022
सोमवार को मस्क ने एपल पर ट्विटर को अपने एप स्टोर से ब्लॉक करने की धमकी देने का आरोप लगाया था लेकिन उन्होंने यह साफ नहीं किया था, कि वो ऐसा क्यों कह रहे हैं. साथ ही मस्क ने यह भी कहा था कि एपल ने ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है. बाद में मस्क ने टिम कुक के ट्विटर अकाउंट को एक और ट्वीट में टैग कर पूछा था, यहां क्या चल रहा है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं