विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2018

श्रीलंकाई राष्ट्रपति को फ्लाइट में परोसे गए खराब काजू, बोले- इन्हें कुत्ता भी नहीं खाएगा

श्रीलंका की राष्ट्रीय एयरलाइन ने बुधवार को यात्रियों को काजू देना बंद कर दिया. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना को कोलंबो जाने के दौरान विमान में खराब काजू परोसे गए.

श्रीलंकाई राष्ट्रपति को फ्लाइट में परोसे गए खराब काजू, बोले- इन्हें कुत्ता भी नहीं खाएगा
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना.
कोलंबो: श्रीलंका की राष्ट्रीय एयरलाइन ने बुधवार को यात्रियों को काजू देना बंद कर दिया. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना को कोलंबो जाने के दौरान विमान में खराब काजू परोसे गए. इस पर उन्होंने आपत्ति जताई. जिसके बाद एयरलाइंस अधिकारियों ने इस मामले में खेद जताते हुए यात्रियों को फ्लाइट में काजू परोसना ही बंद कर दिया. सिरीसेना ने कहा था, 'काठमांडू से लौटने पर, मुझे श्रीलंकाई विमान में कुछ काजू दिए गए, लेकिन ये इतने खराब थे कि इसे कोई एक कुत्ता भी नहीं खायेगा.'

यह भी पढ़ें : जब लालू यादव ने एयर होस्टेस से कहा- सिस्टर देखो, कोई हमको काजू खाने नहीं दे रहा...

राष्ट्रपति ने किसानों की एक बैठक में कहा, 'मैं जानना चाहता हूं कि इस तरह के खराब खाने को एयरलाइंस में कौन मंजूरी देता है. राष्ट्रपति के नाराजगी के बाद एयरलाइंस ने इसके लिए उनसे माफी मांगी. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि काजू के स्टॉक को हटाकर उसने कदम उठाया है और इसे केवल बिजनेस क्लास में ही दिया गया था. वह दुबई स्थित आपूर्तिकर्ता को बदल देगा. 

यह भी पढ़ें :  काजू की कीमत सुन डर जाते हैं, लेकिन भारत का एक शहर जहां आलू-प्याज से सस्ता है काजू

एयरलाइंस के अधिकारियों ने कहा कि स्टॉक क्लीयरिंग की वजह से खराब काजू का स्टॉक उनके पास आ गया. 


(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com