विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2015

अब एयरपोर्ट पर यात्रियों को रास्ता दिखाएंगे रोबोट

अब एयरपोर्ट पर यात्रियों को रास्ता दिखाएंगे रोबोट
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन: इस हफ्ते अगर आप एम्सटर्डम जाने की योजना बना रहे हैं, तो शिफोल एयरपोर्ट पर रोबोट आपको रास्ता दिखाते नजर आ सकता है। 'स्पेन्सर' नामक परियोजना के हिस्से के रूप में इस रोबोट का निर्माण हुआ है, जो यूरोपियन आयोग द्वारा वित्तपोषित है। यह पांच अलग-अलग देशों के शोधकर्ताओं और उद्योग जगत की कंपनियों के बीच सहयोग के तहत शुरू की गई है। इस परियोजना के तहत 30 नवंबर से अगले सात दिनों तक रोबोट एयरपोर्ट पर लोगों को रास्ता दिखाएंगे।

इसके बाद अब स्वीडन की ए-रेब्रो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता रोबोट द्वारा अपने आसपास का खाका तैयार कराने में सक्षम होंगे। ए-रेब्रो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अचिम लिलियंथल के अनुसार, 'एयरपोर्ट पर सही स्थान तक पहुंचना काफी चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि यहां हर तरफ सामानों की बड़ी-बड़ी ट्रॉलियां, अस्थाई गतिरोध और लोगों की कतारें होती हैं। इस एक हफ्ते के दौरान हम शिफोल एयरपोर्ट की भीड़भाड़ के बीच रोबोट का परीक्षण करेंगे।'

इस परियोजना का असल परीक्षण मार्च महीने में किया जाएगा, जब यूरोपियन कमीशन के प्रतिनिधि अन्य प्रमुख मेहमानों के साथ इस खास परीक्षण में शामिल होंगे। इस दौरान रोबोट यात्रियों का मार्गदर्शन कराएंगे। रोबोट द्वारा मानव व्यवहार को समझना और उनके अनुसार कार्य करने की क्षमता का आकलन भी इस परियोजना के उद्देश्यों में शामिल है। यह रोबोट परियोजना शोधकर्ताओं द्वारा संचालित की जा रही है, लेकिन इसकी पहल डच एयरलाइन 'केएलएम' ने की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम्सटर्डम, शिफोल एयरपोर्ट, रोबोट, ए-रेब्रो यूनिवर्सिटी, Robot, Amsterdam, Schipol Airport