
सोल:
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि आज उत्तर कोरिया ने जापान के सागर की ओर बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली की योजनाबद्ध तैनाती पर प्रतिक्रिया देते हुए यह कदम उठाया है।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल को पश्चिमी शहर उनयुल के पास से स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर पचास मिनट पर प्रक्षेपित किया गया। इस परीक्षण से पहले 19 जुलाई को तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया गया। उत्तर कोरिया ने इसे दक्षिण कोरिया पर कृत्रिम परमाणु हमला बताया था।
संयुक्त राष्ट्र के कड़े प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए प्योंगयांग ने इस साल एक के बाद एक कई मिसाइल परीक्षण किए और यह संकल्प लिया कि वह दक्षिण में अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली की योजनाबद्ध तैनाती के विरोध में ठोस कार्रवाई करेगा। संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक विकसित करने से प्रतिबंधित किया गया है।
प्योंगयांग ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खिलाफ उनसे पहले ही उन पर परमाणु हमले बोल देने की कई बार चेतावनी दी है। हालांकि परमाणु हथियार विकसित करने के पीछे उसका प्रमुख इरादा अमेरिका के खिलाफ एक प्रत्यक्ष हमले का खतरा पैदा करना है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल को पश्चिमी शहर उनयुल के पास से स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर पचास मिनट पर प्रक्षेपित किया गया। इस परीक्षण से पहले 19 जुलाई को तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया गया। उत्तर कोरिया ने इसे दक्षिण कोरिया पर कृत्रिम परमाणु हमला बताया था।
संयुक्त राष्ट्र के कड़े प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए प्योंगयांग ने इस साल एक के बाद एक कई मिसाइल परीक्षण किए और यह संकल्प लिया कि वह दक्षिण में अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली की योजनाबद्ध तैनाती के विरोध में ठोस कार्रवाई करेगा। संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक विकसित करने से प्रतिबंधित किया गया है।
प्योंगयांग ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खिलाफ उनसे पहले ही उन पर परमाणु हमले बोल देने की कई बार चेतावनी दी है। हालांकि परमाणु हथियार विकसित करने के पीछे उसका प्रमुख इरादा अमेरिका के खिलाफ एक प्रत्यक्ष हमले का खतरा पैदा करना है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं