विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बैठक की बातचीत निरस्त्रीकरण के क्षेत्र में प्रगति के संकेत : संरा अधिकारी

निरस्त्रीकरण मामले के उप उच्च प्रतिनिधि थॉमस मारक्रम ने कल यहां संयुक्त राष्ट्र परमाणु निरस्त्रीकरण आयोग के 2018 सत्र को संबोधित करते हुए कहा.

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बैठक की बातचीत निरस्त्रीकरण के क्षेत्र में प्रगति के संकेत : संरा अधिकारी
प्रतीकात्मक फोटो
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि बिगड़ती हुई सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच शिखर वार्ता की मंशा निरस्त्रीकरण के क्षेत्र में प्रगति के संकेत देते हैं. निरस्त्रीकरण मामले के उप उच्च प्रतिनिधि थॉमस मारक्रम ने कल यहां संयुक्त राष्ट्र परमाणु निरस्त्रीकरण आयोग के2018 सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ऐसे वक्त में जब शीत युद्ध के बाद से परमाणु हथियार पर वैश्विक चिंताएं अपने चरम पर हैं, निरस्त्रीकरण तथा हथियारों पर नियंत्रण के लिए कदम उठाना पहले से अधिक अहम हो गया है.’’ 

उन्होंने कहा कि हथियार नियंत्रण क्षमता को कम करने तथा अंतरराष्ट्रीय रक्षा तथा सुरक्षा पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाले ट्रेंड में सिंतबर से कोई बदलाव नहीं आया है. हाल ही में प्रगति के लक्षण दिखाई दिए हैं जो इस ओर इशारा करते हैं कि आयोग कहां उत्कृष्ट और रचनात्मक सहयोग दे सकता है.

चीन में हाल में हुई बातचीत में उत्तरकोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर प्रतिबद्धता की रिपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि ये सकारात्मक प्रगति सार्थक वार्ता की लंबी प्रक्रिया की शुरूआत करेगी जो आगे चल कर कोरियाई प्रायद्वीप में सतत शांति तथा परमाणु निरस्त्रीकरण में सहायक होगी.’’ 

सकारात्मक शुरूआत में रूस और अमेरिका को सामरिक परमाणु बलों को उस सीमा तक कम करना भी शामिल है जो उनके नए स्टार्ट संधि के तहत आता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: