विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

मशहूर टीवी एंकर टेलर टेरेल वाटरफॉल से फिसलीं, 160 फीट की ऊंचाई से गिरकर हुई मौत..

मशहूर टीवी एंकर टेलर टेरेल वाटरफॉल से फिसलीं, 160 फीट की ऊंचाई से गिरकर हुई मौत..
जॉर्जिया की टीवी एंकर टेलर टेरेल
लेक टोक्सावे (अमेरिका): जॉर्जिया की एक न्यूज एंकर की नॉर्थ कैरोलीना जल प्रपात में 160 फुट की ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। मीडिया में यह खबर आई है कि 24 साल की टेलर टेरेल गुरुवार को ट्रांसेल्वानिया काउंटी में रेनबो फॉल्स से गिर गईं। शुक्रवार को वह 25 साल की हो जातीं।

अमेरिकी वन सेवा की प्रवक्ता कैथी डॉड ने कहा कि टैरेल रेनबो फॉल्स के शीर्ष पर पानी में चल रही थीं। तभी वहां चट्टानों पर जमी काई में उनका पैर फिसल गया। उन्होंने कहा कि तेज बहाव टेरेल को बहाकर ले गया। वह जॉर्जिया के डब्ल्यूएमजीटी में प्रस्तोता थीं।

सहकर्मियों का कहना है कि उन्होंने अगस्त 2013 में एक संवाददाता के तौर पर शुरुआत की थी और बाद में उन्हें पदोन्नति देते हुए प्रस्तोता बना दिया गया था। न्यूज डायरेक्टर ब्रैंडन लॉन्ग ने टैरेल को ‘मुस्कुराते हुए कड़ी मेहनत करने वाली कर्मी’ बताया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉर्जिया, न्यूज एंकर, वाटरफॉल, गिरने से मौत, टेलर टेरेल, TV Anchor, Waterfall, Georgia, Taylor Terrell, Death
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com