नेपाल के माओवादी नेताओं ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सोमवार को हुई उनकी मुलाकात 'बेहद लाभदायक' रही और भारत-नेपाल संबंध के नए अध्याय की शुरुआत हुई है।
माओवादी नेता पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, "भारत और नेपाल के बीच नए अध्याय की शुरुआत हुई है।"
प्रचंड ने कहा, "हमारी बातचीत बेहद लाभदायक और ऐतिहासिक रही। मोदी ने शांति प्रक्रिया का समर्थन किया है।"
उन्होंने कहा, "मोदी का रुख इस बात को लेकर स्पष्ट था कि पहले राजनीतिक स्थिरता आनी चाहिए, फिर आर्थिक सहयोग होना चाहिए।"
एक अन्य माओवादी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टरई ने कहा, "हम बातचीत से बेहद संतुष्ट हैं।" मोदी की दो-दिवसीय नेपाल यात्रा का समापन सोमवार को हो रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं