विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

शनि के चंद्रमा 'टाइटन' पर पनडुब्बी भेजेगी अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा

शनि के चंद्रमा 'टाइटन' पर पनडुब्बी भेजेगी अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा
वाशिंगटन: शनि के चंद्रमा 'टाइटन' पर मौजूद सबसे बड़े महासागर की गहराई का पता लगाने और जीवन के संकतों को तलाशने की मुहिम के तहत नासा वहां एक पनडुब्बी भेजने की योजना बना रहा है. अनुसंधानकर्ताओं ने यह सुझाव दिया कि समुद्र की रासायनिक संरचना, तरंगों और ज्वार भाटों तथा समुद्र के सतही विन्यास को मापने के लिए इस पनडुब्बी में उपकरण मौजूद होंगे.

सतह पर आने पर पनडुब्बी के शीर्ष पर लगा एंटीना पृथ्वी से संपर्क करने में मदद करेगा. चूंकि महासागर के अंदर यह संचार करने में सक्षम नहीं होगा, इसलिए जीवन की तलाश की इसकी योजना को पूर्ण रूप से स्वायत्त रखा गया है.

अमेरिका में 'नासा इनोवेटिव एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स सिम्पोजियम' में नासा के एक क्रायोजेनिक्स इंजीनियर जेसन हार्टविग ने बताया, 'वास्तव में ऐसे दो प्रमुख कारण हैं जिसकी वजह से हम टाइटन पर जाना चाहते हैं.'

'इनवर्स डॉट कॉम' ने हार्टविग के हवाले से बताया, 'सबसे पहले यह सुनिश्चित करना है कि टाइटन पर हाइड्रोकार्बन आधारित जीवन संभव है.' इसके अलावा हमारी सौर प्रणाली में टाइटन ही एकमात्र ऐसा उपग्रह है जहां बादल और वायुमंडल हैं.

अत्यधिक ठंड और तरल मिथेन के महासागरों को छोड़ दें तो टाइटन और पृथ्वी में काफी समानता है. जीवन कैसे विकसित होता है संभवत: मिथेन के समुद्र में छिपे रहस्य से इसके संकेत का पता चलता है और यहां तक कि वहां सूक्ष्म जीवाणुओं की भी मौजूदगी की संभावना हो सकती है. बहरहाल, यह अभियान अभी अपने वैचारिक चरण में ही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शनि का चंद्रमा, टाइटन, नासा, पनडुब्बी, NASA, Submarine, Saturn, Saturn's Moon, Titan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com