प्रतीकात्मक फोटो
वाशिंगटन:
नासा को अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए रिकॉर्ड 18,300 लोगों के आवेदन मिले हैं। यह जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने दी है। नासा की वर्ष 2017 की कक्षा में जगह पाने के लिए आवेदनों की संख्या पिछली बार वर्ष 2012 की कक्षा के लिए आए आवेदनों की संख्या से लगभग तिगुनी है। यह वर्ष 1978 के पिछले उस रिकॉर्ड को भी तोड़ती है, जिसके तहत 8000 आवेदन आए थे।
नासा के प्रशासक और पूर्व अंतरिक्ष यात्री चार्ली बोल्डेन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मुझे इससे कोई हैरानी नहीं है कि विभिन्न पृष्ठभूमि के इतने सारे अमेरिकी मंगल की हमारी यात्रा में निजी तौर पर योगदान करना चाहते हैं। लेकिन कुछ चुनिंदा लोग ही तारों से जुड़े इस करियर के अपने लक्ष्यों को पूरा कर पाएंगे। अगले डेढ़ साल में एक चयन बोर्ड आवेदनों को छांटेगा।
टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित जॉनसन स्पेस सेंटर में सबसे अधिक पढ़े-लिखे आवेदकों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अंत में, आठ से 14 भाग्यशाली लोगों को प्रशिक्षण के लिए कहा जा सकता है। नासा को उम्मीद है कि उसकी नई कक्षा की शुरुआत वर्ष 2017 के मध्य से हो जाएगी।
आवेदन जमा करवाने की अवधि की शुरुआत 14 दिसंबर से हुई और यह अवधि गुरुवार को खत्म हो गई। चुने गए आवेदकों के प्रशिक्षण में अंतरिक्ष में चलना और टीम के रूप में काम करने पर ध्यान दिया जाना है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
नासा के प्रशासक और पूर्व अंतरिक्ष यात्री चार्ली बोल्डेन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मुझे इससे कोई हैरानी नहीं है कि विभिन्न पृष्ठभूमि के इतने सारे अमेरिकी मंगल की हमारी यात्रा में निजी तौर पर योगदान करना चाहते हैं। लेकिन कुछ चुनिंदा लोग ही तारों से जुड़े इस करियर के अपने लक्ष्यों को पूरा कर पाएंगे। अगले डेढ़ साल में एक चयन बोर्ड आवेदनों को छांटेगा।
टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित जॉनसन स्पेस सेंटर में सबसे अधिक पढ़े-लिखे आवेदकों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अंत में, आठ से 14 भाग्यशाली लोगों को प्रशिक्षण के लिए कहा जा सकता है। नासा को उम्मीद है कि उसकी नई कक्षा की शुरुआत वर्ष 2017 के मध्य से हो जाएगी।
आवेदन जमा करवाने की अवधि की शुरुआत 14 दिसंबर से हुई और यह अवधि गुरुवार को खत्म हो गई। चुने गए आवेदकों के प्रशिक्षण में अंतरिक्ष में चलना और टीम के रूप में काम करने पर ध्यान दिया जाना है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं