विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2012

मिस्र में मुरसी ने जीता राष्ट्रपति चुनाव

काहिरा: मुस्लिम ब्रदरहुड के उम्मीदवार मोहम्मद मुरसी ने राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में जीत दर्ज की है। उन्होंने हुस्नी मुबारक के शासनकाल में प्रधानमंत्री रहे अहमद शफीक को पराजित किया।

चुनाव अयोग के प्रमुख फारूक सुल्तान ने ऐलान किया कि मुरसी ने राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में जीत हासिल की है।

आयोग के मुताबिक 60 साल के मुरसी को 51.73 फीसदी मत हासिल हुए। इस तरह से मुरसी के राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया।

सुल्तान ने कहा कि आयोग के पास करीब 466 शिकायतें उम्मीदवारों की ओर से आई हैं, लेकिन नतीजा यही रहेगा।

नतीजे के ऐलान होते ही मुस्लिम ब्रदरहुड के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल छा गया। काहिरा के ऐतिहासिक तहरीर चौक पर मुरसी समर्थक खुशी से झूमते नजर आए।

परिणाम के ऐलान के बाद हिंसा की आशंका के मद्देनजर कुछ स्कूलों और दुकानों को वक्त से पहले बंद कर दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com