विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

MH370 विमान का इंजन हो गया था खराब, 20,000 फीट प्रति मिनट की रफ्तार से समुद्र में गिरा : रिपोर्ट

MH370 विमान का इंजन हो गया था खराब, 20,000 फीट प्रति मिनट की रफ्तार से समुद्र में गिरा : रिपोर्ट
बोइंग 777 विमान कुआलालंपुर से बीजिंग के रास्ते में 8 मार्च, 2014 को लापता हो गया था
कैनबेरा: लापता विमान 'एमएच370' के सिग्नल्स की जांच करने वाले ऑस्ट्रेलियाई रक्षा वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि बोइंग 777 पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तट से दूर हिंद महासागर में गिरने से पहले बेहद तेजी से गिरा था.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डाटा विश्लेषण और अन्य जांच से पता चला है कि संभवत: 8 मार्च, 2014 को विमान का इंजन फेल हो चुका था, जिसके बाद वह आकाश से 20,000 फीट प्रति मिनट की रफ्तार से गिरने लगा. आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि 'एमएच370' हिंद महासागर में आकाश से गिरा था.

'एमएच370' ने कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. विमान 8 मार्च, 2014 को लापता हो गया था. उसमें 239 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमएच370, एमएच370 विमान, हिंद महासागर, MH370, MH370 Crash, MH370 Disaster, Indian Ocean
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com