विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

ऑस्‍ट्रेलिया: भारतीय मूल के कर्मचारी की पत्‍नी, बेटे के साथ बहुमंजिला इमारत से गिरी

ऑस्‍ट्रेलिया: भारतीय मूल के कर्मचारी की पत्‍नी, बेटे के साथ बहुमंजिला इमारत से गिरी
मेलबर्न: ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न शहर की एक बहुमंजिला इमारत से  31 वर्षीय भारतीय मूल की महिला ने कथित तौर पर छलांग लगा दी। घटना में इस महिला और उसकी चार माह के बच्‍चे की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हादसे में सुप्रजा श्रीनिवास और उसके चार माह के बेटे श्रीहन की मौके पर ही मौत हो गई। इनके शव गुरुवार को 29 मंजिला सिटी प्‍वाइंट अपार्टमेंट की चहारदीवारी में पाये गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतका का परिवार उसके शव को भारत ले जाने की तैयारी कर रहा है। संदेह है कि सुप्रजा ने खुदकुशी की।
 
सुप्रिया के चार माह के बेटे की भी हादसे में मौत हो गई।

सुप्रजा का पति गन्नरम श्रीनिवास हादसे के बाद सदमे में गिर गया, उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वह टेक महिंद्रा में आईटी इंजीनियर के तौर पर कार्यरत है। श्रीनिवास दंपती की पांच वर्ष की एक बेटी भी है। विक्‍टोरिया पुलिस के प्रवक्‍ता ने कहा कि ऐसा लगता है कि महिला और उसका चार माह का बेटा बालकनी से गिर गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेलबर्न, भारतीय मूल के कर्मचारी, छलांग, बहुमंजिला इमारत, सुप्रजा श्रीनिवास, Melbourne, Indian Techie, Jumped, Multi-story Building, Supraja Srinivas